
BHEL Apprentice 2021 Notification: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल ने ITI डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह रिक्तियां अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अप्रेंटिस के 300 रिक्त पदों पर की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में पूरी की जाएगी। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bplcareers.bhel.com पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 फरवरी से शुरू हो चुकी है। उक्त पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरुरी है। साथ ही संबंधित पद के लिए ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद कैंडिडेट अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म अपने पास सेव कर लें। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का ऊपर खबर में दिया हुआ है। आवेदन करने के लिए सीधे एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Published on:
05 Feb 2021 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
