25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhel recruitment 2021: 13 PTMC स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

BHEL Recruitment 2021: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 13 PTMC स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर...

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Apr 29, 2021

BHEL Recruitment 2021

BHEL Recruitment 2021

BHEL Recruitment 2021: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने PTMC स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 13 रिक्तियां भरी जाएंगी। उक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://careers.bhel.in पर जा सकते हैं।

Click Here For BHEL Recruitment 2021 Notification

बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2021से शुरू हो चुकी है। यह भर्ती PTMC स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए निकाली गई है।

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन शुरू होने की तिथि: 26 अप्रैल 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 03 मई 2021

Read More:-

Read More:- Madras high court recruitment 2021: 8वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) PTMC स्पेशलिस्ट और PTMC सुपर स्पेशलिस्ट रिक्ति विवरण:

































































पदों की संख्या-पदों का नामपदों की संख्या
1.PTMC स्पेशलिस्ट एनेस्थीसिया-1 पद
2.PTMC स्पेशलिस्ट डर्मेटोलॉजी-01 पद
3.PTMC स्पेशलिस्ट मधुमेह रोगी01 पद
4.PTMC स्पेशलिस्ट- गायनेकोलॉजी एवं ओब्स्टेट्रिक्स-01 पद
5.PTMC स्पेशलिस्ट- ओप्थाल्मोलॉजी-01 पद
6.PTMC स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक्स-01 पद
7.PTMC स्पेशलिस्ट बाल रोग स्पेशलिस्ट-02 पद
8.PTMC स्पेशलिस्ट पल्मोनोलॉजी-01 पद
9.PTMC स्पेशलिस्ट रेडियोलॉजी-01 पद
10.PTMC सुपर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी02 पद
11.PTMC सुपर स्पेशलिस्ट-यूरोलॉजी-01 पद

Read More:- IIP dehradun recruitment 2021: 21 प्रोजेक्ट एसोसिएट I और II पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आयु सीमा:

30.04.2021 को ऊपरी आयु सीमा 64 वर्ष है, प्रबंधन के विवेक पर 70 साल तक की छूट.

ऐसे करें अप्लाई

PTMC स्पेशलिस्ट और PTMC सुपर स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले BHEL की आधिकारिक वेबसाइट Careers.Bhel.In/ पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ नई टैब में रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन के जरिए आवेदन करना होगा। आवेदन पश्चात भरे हुए एप्लीकेशन का प्रिंट जरूर लेवें।