30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teacher Bharti 2023: बिहार में 1 लाख 78 हजार टीचर्स भर्ती के लिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन, देखें यहां

Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार सरकार ने नई नियुक्तियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार की कैबिनेट की बैठक में 1।78 लाख टीचर्स की नियुक्ति से संबंधित फैसले को मंजूरी दी गई है।  

2 min read
Google source verification
bihar_a.jpg

Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार सरकार ने नई नियुक्तियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार की कैबिनेट की बैठक में 1।78 लाख टीचर्स की नियुक्ति से संबंधित फैसले को मंजूरी दी गई है। अब बीपीएससी (BPSC)के माध्यम से इन टीचर्स की नियुक्ति होगी। भर्तियों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी इस मोके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में टीचर्स के 1 लाख 78 हजार नए पदों पर बहाली को मंदूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में पुलिस में 75 हजार 543 खाली पदों को भरने की मंजूरी दी गई थी। कैबिनेट में कुछ दिन पूर्व ही बिहार पुलिस में 75,543 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी थी जिसमें 68,360 पदों पर सीधी भर्ती होगी।

कब जारी होगा नोटिफिकेशन ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार की कैबिनेट की बैठक में 1।78 लाख टीचर्स की नियुक्ति से संबंधित फैसले को मंजूरी दी गई है। अब बीपीएससी (BPSC)के माध्यम से इन टीचर्स की नियुक्ति होगी। भर्तियों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि महागठबंधन की बिहार सरकार ने आज कैबिनेट में 1,78000 से अधिक टीचर्स की बहाली पर मुहर लगा दी है। शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने आगे लिखा की कैबिनेट में कुछ दिन पूर्व ही बिहार पुलिस में 75,543 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी थी जिसमें 68,360 पदों पर सीधी भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 मई के बाद होंगे जारी


वेतन और रिक्त पद

बिहार सरकार की ओर से टीचर्स के लिए मूल वेतन पर भी मुहर लगा दी है। आपको बता दे कि पहली से पांच कक्षा तक के लिए 85 हजार 477 टीचर्स, छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 1 हजार 745, 9वीं से 10वीं तक के लिए 33 हजार 186 और 11वीं से 12वीं के लिए 33 हजार 186 टीचर्स की बहाली होगी। कैबिनेट फैसले के अनुसार 11वीं से 12वीं कक्षा के अध्यापकों का मूल वेतन 32 हजार, 9वीं से 10वीं का 30 हजार, छठी से आठवीं का 28 हजार और पहली से 5वीं वर्ग के टीचर्स का 25 हजार मूल वेतन फिक्स किया गया है।