scriptBPSC 63rd संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा रिजल्ट घोषित, श्रेयांश त्रिपाठी ने किया टॉप | BPSC 63rd Combined Competitive Mains Exam Result 2019 released | Patrika News

BPSC 63rd संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा रिजल्ट घोषित, श्रेयांश त्रिपाठी ने किया टॉप

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2019 01:58:31 pm

BPSC 63rd Combined Competitive Mains Exam Result 2019 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (BPSC) ने 63वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (63rd combined competitive examination) का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। कुल 924 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे जिनमें से 824 दस्तावेज सत्यापन राउंड में शामिल हुए। श्रेयांश त्रिपाठी ने बीपीएससी परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है।

BPSC 64th Final Result 2021:

BPSC 63rd Combined Competitive Mains Exam Result 2019 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (BPSC) ने 63वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (63rd combined competitive examination) का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। कुल 924 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे जिनमें से 824 दस्तावेज सत्यापन राउंड में शामिल हुए। श्रेयांश त्रिपाठी ने बीपीएससी परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। मेरिट लिस्ट के अनुसार, दूसरा स्थान अनुराग कुमार ने हासिल किया है। मेंस और दस्तावेज सत्यापन सहित फाइनल राउंड में 807 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। मेरिट लिस्ट में वे विभाग शामिल हैं जिन्हें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवंटित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा 27 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी।

-होमपेज खुलने पर लिंक पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें

फाइनल लिस्ट : http://bpsc.bih.nic.in/Advt/Final-Results-63CCE.pdf

ट्रेंडिंग वीडियो