25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSSC Assistant Laboratory Recruitment: 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

BSSC Assistant Laboratory Recruitment: BSSC ने प्रयोगशाला सहायक (Assistant Laboratory) के 143 पदों पर भर्ती निकाली है। देखें डिटेल्स-

2 min read
Google source verification
BSSC Assistant Laboratory Recruitment

BSSC Assistant Laboratory Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इन दिनों बिहार में अलग अलग विभाग ने जबरदस्त भर्तियां निकाली हैं। अकेले बीपीएससी ने ही विभिन्न क्षेत्र में कई सारी भर्तियां निकाली हैं। वहीं अब BSSC ने प्रयोगशाला सहायक (Assistant Laboratory) के 143 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। अभी इस भर्ती के लिए सिर्फ नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू होगी।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

इस भर्ती के तहत 15 मई 2025 से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी ने जारी किया IES, ISS और CMS परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें डाउनलोड

महिलाओं के लिए आरक्षित हैं सीट्स

इस भर्ती के तहत विभिन्न कैटेगरी के लिए सीटें आरक्षित हैं। रिक्त पदों में 48 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं 56 पद अनारक्षित वर्ग के हैं। 22 पद SC, 01 ST, 27 ओबीसी, 18 बीसी, 05 पिछड़े वर्गों की महिलाएं व 14 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Assistant Laboratory Recruitment के लिए साइंस विषय से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष है। वहीं सामान्य श्रेणी विभिन्न श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग अलग निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Optional Subjects: इन ऑप्शनल विषय को चुनकर आप भी बन सकते हैं IAS- IPS, देखें लिस्ट

सभी श्रेणी के लिए अलग है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को 540 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) 135 रुपये का आवेदन शुल्क होगा। सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनुसूचित जाति / जनजाति) के लिए 135 रुपय का आवेदन शुल्क है। वहीं सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) आवेदन शुल्क 135 रुपये है। बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है।

लिखित परीक्षा से होगा चयन

BSSC की इस भर्ती के तहत चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। क्वालिफाइंग मार्क्स भी सभी वर्ग के लिए अलग अलग है। अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 34 प्रतिशत और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 32 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।