7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BTSC Bharti 2025: फर्मासिस्ट के 2473 और डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

BTSC Bharti 2025 For Pharmacist And Dentist Last Date: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के अलग-अलग पदों पर चार भर्तियां निकाली थी। इनमें से फर्मासिस्ट और डेंटिस्ट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।

2 min read
Google source verification
BTSC Bharti 2025 Last Date

BTSC Bharti 2025 For Pharmacist And Dentist Last Date: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के अलग-अलग पदों पर चार भर्तियां निकाली थी। आयोग ने इनमें से फर्मासिस्ट और डेंटिस्ट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फर्मासिस्ट के 2473 पदों पर और डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती निकाली है।

इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल निर्धारित की गई थी। वहीं अब अभ्यर्थी 16 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में आयोग से अनुरोध किया गया था कि जिन अभ्यर्थियों ने ‘बिहार स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल’ से प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त किया है, उन्हें आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर दिया जाए। ऐसे में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। 

यह भी पढ़ें- आज जारी होगा NEET MDS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

योग्यता और आयु सीमा (Age Limit And Eligibility For Pharmacist And Dentist)

फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और फार्मासिस्ट में डिप्लोमा चाहिए। वहीं डेंटिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए बीडीएस की डिग्री चाहिए। दोनों ही पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा एक समान है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 

यह भी पढ़ें- सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने साइंटिस्ट से लेकर विभिन्न पदों के लिए निकाली भर्ती, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

7000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती (BTSC Bharti 2025)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BTSC ने डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के कुल 7274 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जहां फार्मासिस्ट के 2473 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, ड्रेसर के 3326 और डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए पहले अंतिम तारीख 8 अप्रैल निर्धारित की गई थी। हालांकि, अब फर्मासिस्ट और डेंटिस्ट के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। सभी पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वहीं शैक्षणिक योग्यता भी पदानुसार निर्धारित की गई है।