1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NHM के तहत यहां निकली बंपर भर्ती, स्नातक, परास्नातक पास करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ देखें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jul 10, 2018

bumper-recruitment-under-nhm-up

इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ देखें।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत एनएचएम, यूपी ने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। एनएचएम, यूपी कुल 3000+ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य हैं तो 18 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ देखें। इन पदों पर आवेदन की लास्ट तारीख पहले 18 जून थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया है।

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

कुल पदों की संख्या - 3000+

योग्यता -

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास सम्बंधित फील्ड में ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

चयन -

इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

एेसे करें आवेदन -

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एनएचएम, यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2018 तक कर सकते हैं।

पदों का नाम व संख्या -

पेलीएटीव केयर फिजिशियन- 07

ऑडियोलॉजिस्ट 19

ओप्थाल्मिक असिस्टेंट - 1 01

ओप्थाल्मिक असिस्टेंट - 2

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर- 54

फार्मसिस्ट- 54

साइकियाट्रिक सोशल वर्कर-04

वार्ड असिस्टेंट / अरदली 03

डेंटल असिस्टेंट - 04

डेंटल हाइजीन-04

डेंटल सर्जन - 03

ऑडीमेट्रिक असिस्टेंट - 12

ईएनटी सर्जन - 01

इंस्ट्रक्टर फॉर यंग हियरिंग एम्पेयर्ड चिल्ड्रेन 14

आई डोनेशन काउंसलर - 01

आई सर्जन – 1 (04)

आई सर्जन – 2 ( 04)

एपिडेमियोलोजिस्ट / डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर - 46

फाइनेंस कम लोजिस्टिक कन्सल्टेंट – 1- 26

फाइनेंस कम लोजिस्टिक कन्सल्टेंट - 2

जेनरल फिजिसियन सीसीयू कार्डियोलॉजी - 04

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट - 20

काउंसेलर - 85

ब्लॉक अकाउंट मैनेजर- 57

ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर- 04

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर- 55

ब्लड बैंक काउंसलर -04

पैथोलोजिस्ट- 05

न्यूट्रीनिस्ट / फीडिंग डेमोंसट्रेटर- 06

डेंटल सर्जन- 22

आयुष एमओ - 71

केस रजिस्ट्री असिस्टेंट- 13

क्लिनिकल साइकोलोजी - 01

कन्सल्टेंट साइकियाट्रिस्ट - 1 (07)

कन्सल्टेंट साइकियाट्रिस्ट - 2

कन्सल्टेंट साइकियाट्रिस्ट - 3

मोनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिसर - 12

साइकियाट्रिक नर्स - 02

जनरल फिजिशियन - 67

कन्सल्टेंट मेडिसिन - 48

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट -14

रिहैबिलिटेशन वर्कर- 2 9

मल्टी टास्क वर्कर- 06

अन्य पदों के लिए अधिसूचना देखें।

इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ देखें।