scriptइवेंट मैनेजर बनकर संवारे कॅरियर, इस तरह कमा सकते हैं लाखों हर महीने | Career in event management, know how to make jobs | Patrika News

इवेंट मैनेजर बनकर संवारे कॅरियर, इस तरह कमा सकते हैं लाखों हर महीने

locationजयपुरPublished: Jan 06, 2019 02:54:12 pm

इवेंट मैनेजमेंट के फील्ड में 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट्स भी अपना कॅरियर बना सकते हैं। लेकिन प्रोफेशनल और एकडेमिक डिग्री के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी है इस फील्ड में रुचि का होना।

jobs in india,startups,Education,startup,Management Mantra,career courses,education news in hindi,event management,Management course,career in event management,

career courses, management mantra, startup, startups, jobs in india, career in event management, event management, management course, education news in hindi, education

व्यस्त दिनचर्या के बीच किसी मौके को खास बनाने की इच्छा वैसे तो सभी रखते हैं। लेकिन इन दोनों में तालमेल बैठाने और तनाव को दूर करने के लिए आजकल वे ऐसे इवेंट प्रोफेशनल्स को हायर करते हैं जो अपनी सर्विसेज देकर इस पल को खास बना सके। जीवन का अहम पहलू होने के साथ इवेंट कई तरह के रोजगार भी मुहैया कराता है। इसके लिए इवेंट प्लानर से लेकर थीम डेकोरेटर्स, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर, ड्रेस कंसल्टेंट, मेकअप आर्टिस्ट, कोरियोग्राफर, कार्ड डिजाइनर, गिफ्ट रैप एक्सपर्ट और रिलेशन मेकर के रूप में भी आप अपनी नई पहचान बनाकर रोजगार पा सकते हैं।
योग्यता
वैसे तो इस फील्ड में 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट्स भी अपना कॅरियर बना सकते हैं। लेकिन प्रोफेशनल और एकडेमिक डिग्री के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी है इस फील्ड में रुचि का होना। व्यक्ति में कुछ क्रिएटिव करने का गुण भी होना चाहिए।
संबंधित कोर्स
मुख्य रूप से इस फील्ड में इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स होता है। जिसमें बैचलर्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित होते हैं। इसके तहत वेडिंग प्लानिंग कोर्स, वेडिंग एंड इवेंट प्लानिंग, साइट वेन्यू कोर्स, ब्यूटी एंड ट्रीटमेंट के अलावा फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डेकोरेटर, म्यूजिक एंड सिंगिंग आदि विषयों को शामिल किया जाता है।
इन पदों पर कर सकते हैं कार्य

यहां से ले सकते हैं शिक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो