
CBSE Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जूनियर हिंदी अनुवादक, लेखाकार, जूनियर लेखाकार का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट CBSE.i.e.cbse.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने दस्तावेज सत्यापन के लिए अयोग्य और पात्र उम्मीदवारों की सूची कट ऑफ अंकों के साथ वेबसाइट पर अपलोडकर दी है।
CBSE ने दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों को बुलाया
सीबीएसई ( CBSE ) की ओर से जारी रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल है वो लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। सत्यापन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाना है। दस्तावेज सत्यापन के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक को 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे, लेखाकारों को 1 बजे से 3 बजकर 30 मिनट तक और जूनियर अकाउंटेंट को 3 बजकर 30 मिनट से चार बजकर 30 मिनट के दौरान सीबीएसई मुख्यालय प्रीत विहार दिल्ली में शामिल होना है। सीबीएसई ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सीबीएसई वेबसाइट पर उपलब्ध सत्यापन फॉर्म डाउनलोड करें और विधिवत भरी हुई तीन प्रतियां कार्यालय में अपने साथ लाएं।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
सीबीएसई ने जूनियर हिंदी अनुवादक, लेखाकार और जूनियर लेखाकार पद के लिए रिजल्ट जारी कर दी है। परीक्षा शामिल उम्मीदवार सीसबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट CBSE.i.e.cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीबीएसई की आधिकरिक वेबसाइट CBSE.i.e.cbse.gov.in पर जाना होगा। वहां पर चमकते जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, अकाउंटेंट और जूनियर अकाउंटेंट के पद के लिए रिजल्ट नोटिस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। पेज खुलने के बाद उम्मीदवार CBSE JHT, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट 2021 का PDF डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका एक प्रिंट भी आगे के अपने पास रख लें।
Web Title: Cbse result 2021 for jht accountant junior accountant posts
Updated on:
16 Apr 2021 01:59 pm
Published on:
16 Apr 2021 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
