scriptCentral Govt recruitment : 62 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 1 लाख रुपए | Central Govt recruitment : Apply for 62 posts till 25 April | Patrika News

Central Govt recruitment : 62 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 1 लाख रुपए

locationजयपुरPublished: Apr 11, 2020 05:13:07 pm

Central Govt recruitment : जल शक्ति मंत्रालय के तहत केंद्रीय भूजल बोर्ड (Central Ground Water Board) (CGWB), जल संसाधन विभाग ने सलाहकार और युवा पेशेवरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 25 अप्रेल, 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 62 पदों को भरा जाएगा।

DSSSB Recruitment 2020

DSSSB Recruitment 2020

Central Govt recruitment : जल शक्ति मंत्रालय के तहत केंद्रीय भूजल बोर्ड (Central Ground Water Board) (CGWB), जल संसाधन विभाग ने सलाहकार और युवा पेशेवरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 25 अप्रेल, 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 62 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार नेशनल एक्विफर मैपिंग एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम (National Aquifer Mapping and Management Programme) (NAQUIM) पर काम करेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को तीन साल की अवधि के लिए काम पर रखा जाएगा, जिसे बाद में आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Central Govt recruitment : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 62

पेशेवर युवा (Young professionals) : 48

सलाहकार (Consultants) : 14

Central Govt recruitment : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से geology, applied geology, Earth science, geoscience, hydro-geology मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो।

कार्य अनुभव : युवा पेशेवर पद के लिए किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं है, जबकि सलाहकार पद के लिए कम से कम 10 वर्ष के कार्य अनुभव की आवश्यकता है।

उम्र सीमा : युवा पेशेवर पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है, जबकि सलाहकार पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 65 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी।

Central Govt recruitment : सैलेरी
सलाहकार पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में एक लाख रुपए मिलेंगे, जबकि युवा पेशेवरों को सैलेरी के रूप में 45 हजार रुपए मिलेंगे।

Central Govt recruitment : चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन मंत्रालय की ओर से गठित व्यावसायिक मूल्यांकन समिति (Professional Evaluation Committee) की सिफारिश के आधार पर किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो