19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 1384 पदों की निकली भर्ती, 5 मार्च है अप्लाई करने की Last Date

अध्यापन के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने हाल ही असिस्टेंट प्रोफसर्स के 1 हजार 384 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है।

2 min read
Google source verification
CGPS Assistant professors Recruitment 2019

CGPS Recruitment 2019

अध्यापन के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने हाल ही असिस्टेंट प्रोफसर्स के 1 हजार 384 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। रिक्तियों को सीधी भर्ती व बैकलाग के हिसाब से भरा जाएगा। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन चार फरवरी से शुरू होगा। पांच मार्च आवेदन की अंतिम तिथि होगी। चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 15600 से 39100 होगा, वहीं ग्रेड पे 6000 होगा।

जरूरी योग्यता
जिन परीक्षार्थी ने नेट, स्लेट और सेट परीक्षा पास की हो और प्रासंगिक स्ट्रीम में 55 प्रतिशत नंबर से मास्टर डिग्री पास की हो, वे आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षार्थी का अच्छा अकेडमिक रिकॉर्ड इंटरव्यू में फायदा दे सकता है। परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन स्टडी भी फायदा देगी।

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप करते जाएं। ऑनलाइन आवेदन के समय लॉगइन करके एजूकेशनल सहित सभी तरह की वांछित डिटेल्स भरें। फोटोग्राफ्स, साइन, जाति आदि अन्य जरूरी जानकारियां भी भरें और अंत में पेमेंट देकर प्रिंट लें।

विषयवार पदों की संख्या
विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंग्रेजी के 130, भौतिक शास्त्र के 116, राजनीति शास्त्र के 59, हिंदी के 50, गृहविज्ञान के 9, वाणिज्य के 184, रसायन शास्त्र के 150, गणित के 99, अर्थशास्त्र के 61, इतिहास के 56, वनस्पति शास्त्र के 147, प्राणी शास्त्र के 125, भूगोल के 52 और समाज शास्त्र के 36 सहित विभिन्न पदों के कुल 1384 पद शामिल हैं।

कैसे होगा चयन
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी के परीक्षा आवेदन शुल्क 300 रुपए है, अन्य के लिए 400 रुपए निर्धारित की गई है। सफल उम्मीदवार को नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य में ही दी जाएगी।