
Sarkari Naukari 2020 सिविल जज के पदों पर निकली कई वैंकेसी, जानिए कैसे करें आवेदन
CGPSC Recruitment 2020: पत्रकारिता में डिग्रीधारी युवाओं के लिए कई पदों पर भर्ती नौकरी निकली है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग में भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सहायक संचालक जनसंपर्क, अंग्रेजी माध्यम के पदों को भरा जाएगा। असिस्टेंट डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन के इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें सातवें वेतनमान के मैट्रिक्स लेवल-12 के तहत वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया 28 अगस्त, 2020 से शुरू हो जाएगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर, 2020 रखी गई है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। कुल पदों की संख्या पांच बताई गई है। जिनमें से दो पद अनारक्षित हैं, दो पद अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए हैं और एक पद अन्य पिछला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है। हालांकि इन पदों की संख्या को बाद में जरूरत के अनुसार कम या फिर ज्यादा भी किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास अंग्रेजी माध्यम में पत्रकारिता की डिग्री हो। या फिर अंग्रजी विषय में स्नातक किया हो।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि मूल निवासियों को आयुसीमा में छूट दी गई है।
आवेदन कैसे करें-
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर दिखाई दे रहे आवेदन फॉर्म यानी ऑनलाइन एप्लीकेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सब्मिट कर दें।
चयन प्रक्रिया - इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Published on:
21 Aug 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
