27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Coast guard – एमटी ड्राईवर के पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Coast guard MTD recruitment 2018, कोस्ट गार्ड क्षेत्र (एनई), कोलकाता ने एमटी ड्राईवर के 2 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 17, 2018

Coast guard MTD recruitment 2018

Coast guard MTD recruitment 2018, कोस्ट गार्ड क्षेत्र (एनई), कोलकाता ने एमटी ड्राईवर के 2 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 11 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

कोस्ट गार्ड क्षेत्र (एनई), कोलकाता में रिक्त पदाें का विवरण:

• एमटी ड्राईवर - 2 पद

कोस्ट गार्ड क्षेत्र (एनई), कोलकाता में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

10 वीं कक्षा उत्तीर्ण + भारी और हल्के मोटर वाहन दोनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस।

आयु सीमा: 18-27 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट)

आवेदन कैसे करें:

पात्र उम्मीदवार कमांडर, कोस्ट गार्ड रीजन (एनई), श्राची बिल्डिंग, 6 वें तल, सिंथेसिस बिजनेस पार्क, न्यू टाउन, राजारहाट, कोलकाता - 700161 के पते पर रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन कीतिथि से 30 दिन के भीतर (11 जून 2018) तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन कीतिथि से 30 दिन के भीतर (11 जून 2018)

Coast guard MTD recruitment 2018ः

कोस्ट गार्ड क्षेत्र (एनई), कोलकाता में एमटी ड्राईवर के 2 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

कोस्ट गार्ड के कार्यः

- समुद्र तथा तेल, मत्सय एवं खनिज सहित अपतटीय संपत्ति की सुरक्षा।

- संकटग्रस्त नाविकों की सहायता तथा समुद्र में जान माल की सुरक्षा।

- समुद्र, पोत-परिवहन, अनाधिकृत मछ्ली शिकार, तस्करी और स्वापक से संबंधित समुद्री विधियों का प्रवर्तन।

- समुद्री पर्यावरण और पारिस्थितिकी का परिरक्षण तथा दुर्लभ प्रजातियों की सुरक्षा।

- वैज्ञानिक आंकडे एकत्र करना तथा युद्ध के दौरान नौसेना की सहायता करने सहित समुद्र तथा अपतटीय परिसम्पत्तियों का संरक्षण करना।