11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का थिएटर पर भी असर, बेरोजगारों की कतार में बेरोजगार

यहां काम करने वाले कलाकारों को बंदी के बाद दो सप्ताह का वेतन मिला पर अब उनसे पास सरकार की ओर से प्रस्तावित बेरोजगारी भत्ते के अलावा कुछ भी नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 05, 2020

education news in hindi, education, jobs, broadway theatre unemployment, broadway theatre, unemployment

education news in hindi, education, jobs, broadway theatre unemployment, broadway theatre, unemployment

अमरीका के प्रसिद्ध ब्रॉडवे थिएटर 12 मार्च से बंद हैं, जिनके सितंबर से पहले खुलने की उम्मीद नहीं है। संकट के बादल इतने गहरे हैं कि बिना किसी सरकारी मदद के कुछ शो दुबारा कभी शुरू नहीं हो सकेंगे। कलाकार भी बेरोजगारों की कतार में लग गए हैं।

उनकी नियॉन रोशनी अभी भी रात में चमकती हैं, लेकिन लगभग दो महीने से कोरोना के एपी सेंटर बन चुके न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के इन थिएटरों के बाहर कोई हलचल नहीं है। सामान्य दिनों में जहां एक हफ्ते में इनके लगभग 2.5 अरब रुपए तक के टिकट बिक जाते थे, उनकी ब्रिकी शून्य हो चुकी है।

यहां काम करने वाले कलाकारों को बंदी के बाद दो सप्ताह का वेतन मिला पर अब उनसे पास सरकार की ओर से प्रस्तावित बेरोजगारी भत्ते के अलावा कुछ भी नहीं है। न्यूयॉर्क के सरकारी दफ्तरों में अराजकता फैली है। कई को अब तक कुछ नहीं मिला है। ब्रॉडवे थिएटरो से अर्थव्यवस्था को 1,1,35 अरब रुपए का मुनाफा होता था। वॉयलिन वादक मैक्सिम मोस्टन कहते हैं कि बहुत से लोग इस समय दूसरे कॅरियर के बारे में सोच रहे हैं।