
CRPF Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। सीआरपीएफ ने देशभर में स्थित विभिन्न यूनिट्स/जीसी/सीएच/संस्थानों में 50 पदों पर भर्ती निकाली है। सीआरपीएफ की ओर से 4 मई 2021 को जारी भर्ती के मुताबिक जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ( GDMO ) के पदों पर अनुबंध के आधार पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ द्वारा 13 मई 2021 को आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार में सीधे शामिल हो सकते हैं।
आवश्यक योग्यता
सीआरपीएफ जीडीएमओ भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री ली हो और एमसीआई द्वारा निर्धारित अवधि का इंटर्नशिप किया हो। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु इंटरव्यू की तिथि को 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस बारे में अधिक जानकारी उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
वेतन
सीआरपीएफ में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ( GDMO ) के पदों पर तैनात उम्मीदवारों को 75,000 रुपए प्रतिमाह का मासिक वेतन दिया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों को सेलरी के अतिरिक्त पीएफ, पेशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल अटेंडेंस ट्रीटमेंट, सीनियारिटी, प्रमोशन जैसे लाभ नहीं दिए जाएंगे।
उम्मीदवारों को सीआरपीएफ ( CRPF ) के जम्मू एवं कश्मीर जोन, नॉर्थ-ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और सदर्न जोन में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ एक सादे कागज पर अपने आवेदन (बॉयो-डाटा), 5 पासपोर्ट साइज फोटो, सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी और सभी की एक-एक फोटोकॉपी साथ लेकर आएं।
Web Title: CRPF Recruitment 2021 For GDMO Vacancies Walk In Interview
Updated on:
07 May 2021 03:44 pm
Published on:
07 May 2021 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
