script

CSBC Bihar Police Constable PET Admit Card: पीईटी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

Published: Oct 22, 2021 05:45:56 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

Bihar Police Constable PET Admit Card 2021: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है..

Bihar Police Constable PET Admit Card 2021

Bihar Police Constable PET Admit Card 2021

नई दिल्ली। Bihar Police Constable PET Admit Card 2021: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है और आगे के चरण पीईटी के लिए पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी की गई अधिसूचना के आधार पर जो अभ्यर्थियों सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर लिखित परीक्षा (विज्ञापन संख्या 05/2019) में चयनित हुए है उन लोगों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 15 नवंबर, 2021 को शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-800002 में आयोजित की जाएगी। शरीरिक दक्षता से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
-

Allahabad University Recruitment 2021: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 412 गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई

गौरतलब है कि बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा 3 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 15 अप्रैल 2021 को जारी कर दिया गया था। इस भर्ती के माध्यम से बिहार पुलिस में ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 1722 पदों पर भर्तियां की जानी है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

– अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर दी गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।

-एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

– एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ट्रेंडिंग वीडियो