scriptCSG Katrnataka Recruitment 2021: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन | CSG Katrnataka Recruitment 2021 | Patrika News
जॉब्स

CSG Katrnataka Recruitment 2021: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन

CSG Katrnataka Recruitment 2021: कर्नाटक स्थित सेंटर फॉर स्मार्ट गवर्नेंस ( सीएसजी ) ने 91 सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। संविदा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

नई दिल्लीMay 13, 2021 / 06:26 pm

Dhirendra

CSG Katrnataka Recruitment 2021
CSG Katrnataka Recruitment 2021: कर्नाटक स्थित सेंटर फॉर स्मार्ट गवर्नेंस ( सीएसजी ) ने 91 सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों के लिए संविदा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 30 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। सेंटर फार स्मार्ट गवर्नेंस कर्नाटक भर्ती 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड, आवेदन कैसे करें और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट @ csg.karnataka.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

PESB NEEPCO Recruitment 2021: निदेशक के पद पर निकली भर्ती, यहां से डिटेल करें चेक

CSG Katrnataka Recruitment 2021

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2021

पदों का विवरण

प्रोजेक्ट मैनेजर 06 पोस्ट

प्रोजेक्ट हेड – 03 पोस्ट

बिजनेस विश्लेषक – 05 पोस्ट
सॉल्यूशन आर्किटेक्ट एंड सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर – 09 पोस्ट

सॉफ्टवेयर इंजीनियर – 42 पोस्ट

टेस्ट लीड और टेस्ट इंजीनियर – 12 पोस्ट

आपरेशन मैनेजर और डेटाबेस डिजाइनर – 08 पद

डेटाबेस और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर – 06 पोस्ट
यह भी पढ़ें

UPSC IAS Exam 2021 Postponed: सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा स्‍थगित, यहां से चेक करें डिटेल

अनिवार्य योग्यता

प्रोजेक्ट मैनेजर : बीई/बीटेक/एमसीए डिग्री के साथ न्यूनतम 10 साल का अनुभव।

प्रोजेक्ट लीडर : बीई/बीटेक/एमसीए के साथ न्यूनतम 08 वर्ष का अनुभव।

बिजनेस विश्लेषक : BE/BTech/MCA/M.Sc( कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन साइंस )/MBA फुल टाइम डिग्री के साथ 07 वर्ष का अनुभव।
सॉल्यूशन आर्किटेक्ट एंड सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर: बीई/बी.टेक/एमसीए/एमएससी कंप्यूटर साइंस के साथ पांच का अनुभव।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर : BE/B.Tech/MCA/M.Sc कंप्यूटर साइंस के साथ न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव।

टेस्ट लीड और टेस्ट इंजीनियर : बीई/बीटेक/एमसीए के साथ न्यूनतम 07 वर्ष का अनुभव।
आपरेशन मैनेजर और डेटाबेस डिजाइनर : BE/B.Tech/MCA/M.Sc के साथ न्यूनतम 07 वर्ष का अनुभव।

डेटाबेस और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर: BE/B.Tech/MCA/M.Sc के साथ न्यूनतम 07 वर्ष का अनुभव।

आवेदन कैसे करें

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य आवेदक 30 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन पीडीएफ या वर्ड दस्तावेज़ प्रारूप में ई-मेल के careerscsg@karnataka.gov.in पर भेज सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / CSG Katrnataka Recruitment 2021: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो