14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CVS non teaching staff- कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 18 पदों पर भर्ती

CVS non teaching staff recruitment 2018, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, डीयू नई दिल्ली ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 18 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 28, 2018

cvs

CVS non teaching staff recruitment 2018, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, डीयू नई दिल्ली ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 18 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


College of Vocational Studies में रिक्त पदों का विवरणः
लाइब्रेरियन -01 पद
सेक्शन ऑफिसर(एसीसी) -01 पद
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट(प्रतिनियुक्ति पर) -01 पद
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट-01 पद
प्रोफेशनल असिस्टेंट-01 पद
सीनियर असिस्टेंट-01 पद
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट -01 पद
असिस्टेंट- 02 पद
जूनियर असिस्टेंट कम- टाइपिस्ट 06 पद
एमटीएस (लाइब्रेरी / कम्प्यूटर) -02 + 1 पद


CVS non teaching staff recruitment 2018, के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

लाइब्रेरियन - लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री।
सेक्शन ऑफिसर (एसीसी) – ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (प्रतिनियुक्ति पर) – ग्रेजुएट
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट - एमसीए या एमएससी, इसके साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को क्लिक करें।

College of Vocational Studies non teaching staff के लिए आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार सीवीएस की वेबसाइट http://www.cvs.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2018 तक कर सकते हैं।

अधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या: सीवीएस / एनटी / 2018/01

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, डीयू नई दिल्ली में रिक्त पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2018

College of Vocational Studies non teaching staff recruitment 2018:

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, डीयू नई दिल्ली ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 18 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।

College of Vocational Studies का परिचयः

वोकेशनल स्टडीज का कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का एक स्थायी संस्थान है और वह 1972 के बाद से व्यावसायिक, प्रबंधन और परंपरागत शिक्षा को बढावा देने का काम कर रहा है। यह व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है।