28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे भर्ती 2017, डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में खेल कोटे के तहत 10 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

रेलवे भर्ती 2017, डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी ने खेल कोटे के तहत 10 पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 30, 2017

railway sports quota jobs

रेलवे भर्ती 2017, डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी ने खेल कोटे के तहत 10 पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में रिक्त पदों का विवरणः

खेल के आधार पर वर्गीकरण
कुल पद : 02
- तैराकी, पद : 01 (पुरुष)
- वालीबॉल,पद : 01 (पुरुष)
ग्रेड-पे 2400/2800

कुल पद : 08

- तैराकी, पद : 01 (पुरुष)
- एथलेटिक्स,पद : 01 (महिला)
- गोल्फ, पद : 01 (पुरुष)
- फुटबॉल, पद : 02 (पुरुष)
- वालीबॉल, पद : 01 (पुरुष)
- कुश्ती, पद : 01 (पुरुष)
ग्रेड-पे 1900/2000

शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 2400/2800 रुपये के लिए):
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
खेल संबंधी उपलब्धियां : ओलंपिक खेलों (सीनियर वर्ग) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो।

शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 1900 रुपये के लिए):
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से दसवीं पास हो। या समकक्ष योग्यता हो।
खेल संबंधी उपलब्धियां : वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या
- कॉमनवेल्थ या एशिया चैंपियनशिप/ एशिया कप/ साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स/ यूएसआईसी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
- सीनियर/ यूथ/ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
- ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
- फेडरेशन कप चैंपियनशिप (सीनियर कैटेगरी) में प्रथम स्थान हासिल किया हो।

आयु सीमा (सभी पद) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल।
- आयुसीमा का आकलन 01 जनवरी 2018 के आधार पर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया :

स्पोर्ट्स परफॉर्मेन्स के ट्रायल, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, इंटरव्यू, असेसमेंट, शैक्षणिक योग्यता और जनरल इंटेलिजेंस/ पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

500 रुपये। एससी/ एसटी, दिव्यांग, महिला/ अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये।
शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर (आईपीओ) के माध्यम से करना होगा।
शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/इंडियन पोस्टल ऑडर (आईपीओ) से करना होगा। दोनों ‘प्रधान वित्त सलाहकार, डीरेका, वाराणसी के पक्ष में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:

-आवेदन डाक से भेजना होगा। इसके लिए विज्ञापन के साथ दिए आवेदन फॉर्म के प्रारूप का प्रिंटआउट ए4 साइज के पेपर पर निकालें। इसके बाद उसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। साथ ही फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं और उस पर हस्ताक्षर करें।


-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म को मांगे गए दस्तावेजों की राजपत्रित अधिकारी से अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ साधारण डाक से तय पते पर भेज दें।


-आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर 'एप्लीकेशन फॉर रिक्रूटमेंट अगेंस्ट स्पोट्र्स कोटा (ओपन एडवर्टाइजमेंट) इन डीएलडब्ल्यू फॉर 2017-18 और रोजगार संख्या अवश्य लिखें।

आवेदन भेजने का पता:
उपमुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय महाप्रबंधक/कार्मिक कार्यालय, डीरेका, वाराणसी-221004

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 13 नवंबर 2017 (शाम 4:45 बजे तक)

डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी, नोटिफिकेशनः

रेलवे भर्ती 2017, डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में खेल कोटे के तहत 10 पदों पर भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग