scriptDMRC, Jodhpur ने निकाली Field Worker व अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई | DMRC Recruitment 2018 for Field Worker and other posts, apply soon | Patrika News

DMRC, Jodhpur ने निकाली Field Worker व अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

Published: Aug 20, 2018 03:04:24 pm

DMRC Recruitment 2018 के तहत Field Worker, Data Entry Operator, Uper Division Clerk के 24 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

DMRC Recruitment 2018

DMRC, Jodhpur ने निकाली Field Worker व अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर (डीएमआरसी), जोधपुर ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट अपनी योग्यतानुसार विभिन्न पदों अप्लाई कर सकते हैं। dmrc recruitment 2018 के तहत Field worker , Data entry operator , Uper Division Clerk के 24 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पदों का विवरण

Field Worker/ Technician-III: 20 पद (10-UR, 5-OBC, 3-SC, 2-ST)
Data Entry Operator: 02 पद
Uper Division Clerk: 02 पद

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, ग्रेजुएट और B.Sc की डिग्री हासिल किया हुआ होना चाहिए।
आयु सीमा: अलग—अलग पदों के लिए ऐज लिमिट अलग—अलग निर्धारित की गई हैं। जैसे फील्ड के पद के लिए अधिकतम 30 साल वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर/अपर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए अधिकतम उम्र 28 साल आदि।
वेतनमान: फील्ड वर्कर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद चयनित होने वाले उम्मीदवार को 18,000 रुपए और
अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को 17,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ 1 सितंबर, 2018 को वॉक इन इंटरव्यू के लिए DMRC, जोधपुर में उपस्थित हो सकते हैं।

अंतिम तारीख: 01 सितंबर, 2018

आॅफिशियल नोटिफिकेशन: इस भर्ती से संबंधित आॅफिशियल नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।
ITBP में निकली Sub Inspector और Constable के 390 पदों पर भर्ती
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। ITBP Recruitment 2018 के तहत Sub Inspector और Constable के कुल 390 पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन स्वीकार किए जाने की आखरी तारीख 03 अक्टूबर 2018 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो