
DRDO ITR apprentice recruitment 2019
DRDO ITR apprentice recruitment 2019 : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) (DRDO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 116 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर को शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगी। चयनित उम्मीदवारों को 12 माह की ट्रेनिंग के लिए ओडिशा भेजा जाएगा।
DRDO ITR apprentice recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 27 साल रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 37 साल की उम्र तक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा धारक उम्मीदवार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DRDO ITR apprentice recruitment 2019 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘careers’ पर क्लिक करें
-apprenticeship posts के लिए फिर ‘apply now’ पर क्लिक करें
-रजिस्टर करें और निजी जानकारियों की पुष्टि करें
-फॉर्म भरें, चित्र अपलोड करें
-आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी
DRDO ITR apprentice recruitment 2019 : सैलेरी
Graduate apprentices को प्रतिमाह stipend के रूप में 9 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि diploma apprentices को stipend के रूप में प्रतिमाह 8 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Published on:
26 Oct 2019 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
