
DRDO JRF AI Scientist last date
DRDO Young Scientist Laboratory (DYSL-Al): DRDO की ओर से युवा वैज्ञानिकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर रिसर्च के लिए DRDO यंग साइंटिस्ट लेबोरेटरी एआई की स्थापना की गई है (DRDO JRF AI Scientist) , जो देश के कई आईआईटी, आईआईएससी बेंगालुरू, आईआईआईटी और प्रतिष्ठित अकादमिक संस्थाओं के साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में शोध कार्यों को आगे बढ़ा रहा है। इसी से इसी से JRF (जूनियर रिसर्च फेलो) के रूप में जुड़ने का मौका है।
डीआरडीओ ने DYSL-AI Bengaluru में Junior Research Fellowship (JRF) (जूनियर रिसर्ज फेलो) के लिए 4 पदों पर आवेदन मांगें हैं। इसके आवेदन के लिए अंतिम तिथि 5 जून है। इसके लिए ऐसे भारतीय नागरिक जो इंटरव्यू की डेट तक अधिकतम 28 साल के हो रहे हैं, वो आवेदन कर सकते हैं। इसमें ओबीसी समुदाय के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी/एसटी के लिए 5 साल तक की ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी गई है।
डीआरडीओ से जुड़ने के लिए प्रथम श्रेणी में BE, B.Tech के साथ NET/GATE क्वालिफाई होना जरूरी है। इसके अलावा NET/GATE क्लालिफाई नहीं हैं तो M.E/M.Tech या बेसिक साइंस में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चयन के लिए कुछ अन्य अर्हताएं हैं, जैसे Strong fundarrentals in problem solving, algorithm design के साथ Python, Java C++, आदि में से कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती हो तो अच्छा। इसके अलावा AI, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग तकनीकों का ज्ञान भी जरूरी योग्यता होगी।
चयन के बाद हर महीने 37000 रुपये स्टाइपेंड और HRA के साथ 48100 रुपये मिलेंगे। यह फेलोशिफ 2 साल के लिए है, बाद में एसआरएफ के लिए 2 से 3 साल का मौका मिल सकता है।
फेलोशिप के लिए www.drdo.gov.in के करियर सेक्शन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर पूरा फॉर्म भरकर शैक्षिक योग्यता, उम्र और जाति संबंधित सभी जरूरी डॉक्युमेंट को भरकर 5 जून तक निदेशक, DRDO युवा वैज्ञानिक प्रयोगशाला - AI,
डॉ. राजा रमन्ना कॉम्प्लेक्स, राज भवन सर्किल, हाई ग्राउंड्स, बेंगलुरु - 560001 भेजना होगा। ध्यान रहे कि लिफाफे पर स्पष्ट रूप से Application for JRF recruitment जरूर लिखें।
DRDO में जेआरएफ के साथ इंटर्नशिप का भी मौका है। LRDE यानी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं राडार डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट बेंगालुरू ने 28 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 10 बी.कॉम/बीबीए, 10 बीएससी, 5 बीसीए, 5 बीलिब और 30 इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले युवाओं से कुल मिलाकर 88 इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित स्नातक युवाओं को 9 हजार रुपये महीना और डिप्लोमा धारकों को 8 हजार रुपये महीना स्टाइपेंड मिलेगा। इसके लिए 25 मई 2025 तक https://nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Published on:
19 May 2025 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
