
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रेड-II (डीएएसएस), फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक), लीगल असिस्टेंट, मैट्रॉन और वार्डर सहित कुल 835 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 नवम्बर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) में रिक्त पदों का विवरण:
ग्रेड -II (डीएएसएस) - 221 पद
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) - 40 डाक
लीगल असिस्टेंट - 13 पद
असिस्टेंट सुप्रिटेनडेंट - 96 पद
मैट्रॉन (केवल महिला के लिए) - 64 पद
वार्डर (केवल पुरुष के लिए ) - 401 पद
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
ग्रेड -II (डीएएसएस)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स / कॉमर्स / साइंस या एग्रीकल्चर में स्नातक होना चाहिए, साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखे।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा:
ग्रेड -II (डीएएसएस) - 20-32 साल
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) - 27 साल
लीगल असिस्टेंट 30 साल
असिस्टेंट सुप्रिटेनडेंट / मैट्रॉन / वार्डर - 18-27 वर्ष
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 21 नवम्बर 2017 तक कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गर्इ विस्तृत अधिसूचना देखें।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) में रिक्त पदों के लिए आवेदन शुल्क:
रुपये 100 / - (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / पूर्व सैनिक वर्ग को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है)
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) का अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: No. F.1 (377)/DSSSB/P&P/2017/Advt./1151
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि - 01 नवंबर 2017
आवेदन की अंतिम तिथि - 21 नवंबर 2017
DSSSB Recruitment Notification 2017:
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रेड-II (डीएएसएस), फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक), लीगल असिस्टेंट, मैट्रॉन और वार्डर सहित कुल 835 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
29 Oct 2017 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
