
ईएसआईसी का हैदराबाद (सनतनगर) स्थित ESIC मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर और ट्यूटर के 52 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। ये नियुक्तियां एक साल के अनुबंध पर सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और ट्यूटर के पदों पर की जाएंगी।
ESIC Sanathnagar, Hyderabad में रिक्त पदों का विवरणः
ट्यूटर, कुल पद : 11 (विषय के अनुसार रिक्तियां)
एनाटॉमी, पद : 01
फिजियोलॉजी, पद : 02
पैथोलॉजी, पद : 02
माइक्रोबायोलॉजी, पद : 02
फॉरेंसिक मेडिसिन, पद : 01
कॉम. मेडिसिन, पद : 03
जूनियर रेजिडेंट, कुल पद : 26 (विषय के अनुसार रिक्तियां)
जनरल मेडिसिन, पद : 3
डर्मेटोलॉजी, पद : 01
टीबी/चेस्ट, पद : 01
पीडियाट्रिक्स, पद : 04
साइकाइट्री, पद : 01
जनरल सर्जरी, पद : 03
ऑर्थोपेडिक्स, पद : 3
आप्थाल्मोलॉजी, पद : 02
ईएनटी, पद : 02
ओबीजीवाई, पद : 03
एनेस्थीसिया, पद : 03
योग्यता (उपर्युक्त दोनों पद):
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हो।
संबंधित स्पेशिएलिटी विषय (माइक्रोबायोलॉजी, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी) में एमबीबीएस डिग्री या संबंधित स्पेशिएलिटी विषय में एमएससी डिग्री हो।
-स्टेट/ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकरण हो। या
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दोनों पद) : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 74,000 रुपये।
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 15 (विषय के अनुसार रिक्तियां)
जनरल मेडिसिन, पद : 02
डर्मेटोलॉजी, पद : 01
टीबी/चेस्ट, पद : 01
पीडियाट्रिक्स, पद : 02
जनरल सर्जरी, पद : 03
ऑर्थोपेडिक्स, पद : 01
ओबीजीवाई, पद : 01
एनेस्थीसिया, पद : 02
रेडियो डायग्नोसिस, पद : 02
योग्यता:
-एमबीबीएस डिग्री हो।
-इसके साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा हो।
-मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
मासिक वेतन : 88,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया:
- शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ई-मेल से सूचित किया जाएगा।
-इंटरव्यू वाले दिन सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी को लेकर जाएं। दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ भी ले जाएं।
इंटरव्यू की तिथि : 23 अक्टूबर 2017
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 09:00 बजे से
जरूरी सूचना:
-संस्थान पदों की संख्या आवश्यकता के मुताबिक बढ़ा या फिर घटा सकता है।
-अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
-आयु सीमा, कार्य अनुभव का आकलन ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 16 अक्टूबर 2017 के आधार पर किया जाएगा।
-इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची 20 अक्टूबर 2017 से पहले संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
-अभ्यर्थी एक पद के लिए केवल एक ही फॉर्म भरें। एक से अधिक पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा। प्रत्येक पद के लिए शुल्क का भुगतान भी अलग-अलग करें।
आवेदन शुल्क : 225 रुपये। एससी/एसटी, पूर्व सैनिक, महिला और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। डीडी, ईएसआई फंड अकाउंट नंबर -I के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पक्ष में हैदराबाद में देय होना चाहिए। डीडी के पीछे अभ्यर्थी अपना नाम, पद का नाम और रेफरेंस नंबर लिखें। रेफरेंस नंबर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के जमा होने पर सिस्टम द्वारा जनरेट होगा।
आवेदन प्रक्रिया:
-ऑनलाइन आवेदन के लिए संस्थान की वेबसाइट लॉगइन करें। फिर होमपेज पर आवेदन फॉर्म दिखेगा। इसे निर्देशानुसार भर लें।
-अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें। आवेदन के जमा होने पर सिस्टम एक रेफरेंस नंबर जनरेट करेगा। इसे नोट कर लें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान डीडी से करें। फिर डीडी को संल्गन कर स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें डीडी : डीडी, द डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, सनतनगर, हैदराबाद (टीएस) -500038
महत्वपूर्ण तिथियां:
डाक से डीडी स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 16 अक्टूबर 2017 (शाम 4:00 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां:
फोन : 040-29803832,29804857
ई-मेल : srrectt-mcsnnr@esic.in
ESIC Sanathnagar, Hyderabad में रिक्त पदों की भर्ती अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
29 Sept 2017 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
