
Veterinary Officer recruitment 2017, त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) ने वेटरिनेरी ऑफिसर के रिक्त 31 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
TPSC Veterinary Officer recruitment 2017, त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन (टीपीएससी) ने वेटरिनेरी ऑफिसर के रिक्त 31 पदों के लिए हो रही इस भर्ती में हर प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल त्रिपुरा के मूल निवासियों को मिलेगा।
त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः
वेटरिनेरी ऑफिसर, पद : 31 (अनारक्षित-06)
योग्यता : त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) में वेटरिनेरी ऑफिसर के रिक्त 31 पदों आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटरिनेरी साइंस में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) में वेटरिनेरी ऑफिसर के पद पर आयु सीमाः
त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) में वेटरिनेरी ऑफिसर के रिक्त 31 पदों पर आवेदनक करने वाली उम्मीदवार की अधिकतम आयु 31 अक्टूबर 2017 को 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वेतनमानः
त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) में वेटरिनेरी ऑफिसर का वेतनमान 10,230 से 34,800 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही ग्रेड पे 4,800 रुपये भी दिया जाए्।
आवेदन शुल्कः
TPSC Veterinary Officer recruitment 2017 में आवेदन शुल्क, सामान्य के लिए 150 रुपये रखा गया है जबकि त्रिपुरा के आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
यहां देखें नोटिफिकेशन : वेबसाइट पर लॉगइन करें। फिर यहां मौजूद ‘Opportunities’ लिंक पर क्लिक करें। अब ‘Veterinary Officer (TVS, Gr-V) under ARD Department’ लिंक पर क्लिक करें।
त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) में वेटरिनेरी ऑफिसर के रिक्त 31 पदों के लिए यहां भेजें आवेदनः
सेक्रेटरी, त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन (टीपीएससी), अगरतला, वेस्ट त्रिपुरा।
TPSC में वेटरिनेरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथिः
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 31 अक्टूबर 2017
TPSC Veterinary Officer recruitment Notification 2017:
Veterinary Officer recruitment 2017, त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ( TPSC ) ने वेटरिनेरी ऑफिसर के रिक्त 31 पदों पर आवेदन आैर अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Published on:
29 Sept 2017 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
