
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मेडिकल ऑफिसर के अस्थायी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2018 तक अावेदन कर सकते हैं।
गेल (इंडिया) लिमिटेड में रिक्त पदों का विवरणः
शिफ्ट ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एसडीएमओ), पद : 01
योग्यताः
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री। इंडस्ट्रियल मेडिसिन में डिप्लोमा या ट्रेनिंग इन इंडस्ट्रियल हेल्थ में तीन महीने का सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
-इंटर्नशिप के बाद किसी अस्पताल या नर्सिंग होम में सर्जरी/जनरल मेडिसिन में कम से कम एक साल का अनुभव हो। इंडस्ट्रियल इंवायरन्मेंट का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
स्पेशलिस्ट डॉक्टर (पीडियाट्रिशियन), पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो।
कार्डियोलॉजिस्ट, पद : 01
एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त दो पद) : फुल टाइम एमबीबीएस डिग्री के साथ मेडिसिन में एमडी और संबंधित स्पेशिएलिटी में डीएम या डीएनबी हो।
विजिटिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर (ऑप्थाल्मोलॉजी), पद : 01
विजिटिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर (सोनोलॉजिस्ट), पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त दोनों पद) : फुल टाइम एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी/एमएस/डीएनबी हो।
वेतन : एसडीएमओ को 53,000 रुपये प्रति माह। स्पेशलिस्ट (डिप्लोमा) होने पर 61,000 रुपये और स्पेशलिस्ट (पीजी डिग्री) होने पर 65,000 रुपये मिलेगा।
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया :
गेल की वेबसाइट लॉगइन करें। फिर होमपेज पर करियर्स सेक्शन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। फिर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे निर्देशानुसार भरें। इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी (एक सेट) और पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ के साथ तय पते पर भेज दें। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट और इंटर्नशिप पूरा करने के सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी भी संलग्न करें।
यहां भेजें आवेदन : डॉक्टर बीएस माथुर, जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विसेज), गेल धनवंतरी हॉस्पिटल, गेल (इंडिया) लिमिटेड, गेल गांव, दीबियापुर, जिला-औरौया, उत्तर प्रदेश-206244
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 15 जनवरी 2018
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 05683-282226, 8889763964
ई-मेल : careers@gail.co.in
वेबसाइट : www.gailonline.com
Gail india recruitment notification 2018:
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मेडिकल ऑफिसर के अस्थायी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।
Published on:
09 Jan 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
