scriptफेसबुक में निकली बंपर भर्ती, 4 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी | Genpact Hiring for Jobs in Facebook | Patrika News

फेसबुक में निकली बंपर भर्ती, 4 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

Published: Sep 05, 2018 12:10:57 pm

Submitted by:

Anil Kumar

फेसबुक के लिए जेनपैक्ट की ओर से कर्मचारियों की हायरिंग की जा रही है

Jobs in Facebook

फेसबुक में निकली बंपर भर्ती, 4 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

फेसबुक में गलत कॉन्टेंट हटाने के लिए दुनियाभर में मॉडरेटर्स की भर्तियां की जा रही है। इस अपनी हायरिंग के तहत कंपनी 20,000 मॉडरेटर्स को नियुक्त करने जा रही है। इस प्रोसेस पर काम भी शुरू हो चुका है। इस भर्ती में हजारों की संख्या में भारतीय युवा भी नौकरी पाने की होड़ में हैं। फेसबुक के लिए यह हायरिंग जेनपैक्ट कंपनी की ओर से की जा रही है। कंपनी की ओर से तमिल, कन्नड़, ओड़िया, छत्तीसगढ़ी, नेपाली, मराठी, मिजो और पंजाबी सहित दूसरी भारतीय भाषाओं में कॉन्टेंट मॉडरेटर्स को हायर किया जा रहा है।

 

 

ऑनलाइन एंप्लॉयमेंट प्लैटफॉर्म्स के तहत निकली वेकेंसी
जेनपैक्ट की ओर से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एंप्लॉयमेंट प्लैटफॉर्म्स के जरिए वेकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए इस कंपनी की ओर से अगस्त से वॉक-इन इंटरव्यू भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन मॉडरेटर्स का काम जानी-मानी सोशल मीडिया वेबसाइट पर यूजर द्वारा डाले गए कॉन्टेंट और वीडियो को मॉनिटर और मॉडरेट करना रहेगा। ऐसा होने से ऑनलाइन कम्युनिटी को सुरक्षित और मजेदार माहौल मिलेगा।


2.24 लाख से 4 लाख रूपए सालाना मिलेगी सैलरी
जेनपैक्ट की ओर से फेसबुक के लिए ये भर्तियां अपने आॅफिसेज के तहत की जा रही हैं। हालांकि जेनपैक्ट ने बारे में स्पष्ट नहीं कहा है कि वो यह हायरिंग सिर्फ फेसबुक के लिए ही कर रही है। इस हायरिंग में चयनित उम्मीदवारों को सालाना 2.25 से 4 लाख रुपये की सैलरी दी जा रही है। इसके अलावा कॉन्टेंट मॉडरेटर्स को मंथली इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

 

 

50 से अधिक भाषाओं की पोस्ट्स की मॉनिटरिंग
आपको बता दें कि फेसबुक खुद भी कॉन्टेंट मॉडरेटर्स को हायर करती है। साथ ही वो 50 से अधिक भाषाओं में पोस्ट्स को मॉनिटर करने के लिए जेनपैक्ट जैसी कंपनियों को आउटसोर्स भी करती है। फेसबुक की ओर से इस बारे में कहा है कि दुनिया भर में 20,000 लोग इसके लिए काम करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो