scriptGoa Shipyard Recruitment 2021: फिटर, वेल्डर, नर्स पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन | Goa Shipyard Recruitment 2021for Fitter, Welder, Nurse Posts post | Patrika News

Goa Shipyard Recruitment 2021: फिटर, वेल्डर, नर्स पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: May 05, 2021 03:48:54 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

Goa Shipyard Recruitment 2021: गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने ईओटी क्रेन ऑपरेटर, वेल्डर, स्ट्रक्चरल फिटर, नर्स के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

Goa Shipyard Recruitment

Goa Shipyard Recruitment

Goa Shipyard Recruitment 2021: गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने अलग लग विभाग के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। गोवा शिपयार्ड कम से कम 137 पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें से जनरल फिटर, इलेक्ट्रिकल मैकेनिक, कमर्शियल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट (क्यूए), अनस्किल्ड, एफआरपी लैमिनेटर, ईओटी क्रेन ऑपरेटर, वेल्डर, स्ट्रक्चरल फिटर, नर्स जैसे पदों पर भर्ती होनी हैं। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे Goa Shipyard की ऑफिशियल वेबसाइट https://goashipyard.in/ पर जाकर 4 मई 2021 से 4 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
-

IISER Pune Recruitment 2021: टेक्निकल ऑफिसर, सीनियर टीचिंग एसोसिएट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 4 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जून 2021

गोवा शिपयार्ड भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:

जनरल फिटर –5 पद
इलेक्ट्रिकल मैकेनिक –1 पद
कमर्शियल असिस्टेंट –1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट –3 पद
अन-स्किल्ड-25 पद
FRP लेमिनेटर –5 पद
EOT क्रेन ऑपरेटर –10 पद
वेल्डर –26 पद
स्ट्रक्चरल फिटर –42 पद
नर्स –3 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (वाणिज्यिक) –2 पद
Total 137 पद 
शैक्षिक योग्यता:

जनरल फिटर – इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास फिटर जनरल में आईटीआई और एनसीटीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

इलेक्ट्रिकल मैकेनिक – उम्मीदवार को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई के साथ एसएससी पास होना चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए, जारी की गई अधिसूचनापर जाकर देखें।

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो