
NCERT Bharti 2024: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें अच्छी नौकरी की तलाश है तो उनके लिए ये खबर काम की है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA) और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। एनसीईआरटी की इस भर्ती (NCERT Bharti) के माध्यम से कुल 5 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एनसीईआरटी के इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित किए गए हैं-
सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA) के पद पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF) पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA) के पद पर चयन होने पर 35000 रुपये प्रति महीने की कमाई होगी। जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF) के पद पर सेलेक्शन होने वाले उम्मीदवार को 31000 रुपये की सैलरी मिलेगी।
सीनियर रिसर्च एसोसिएट (SRA) के पद पर चयन होने के लिए कैंडिडेट्स के पास पीजी में 50 प्रतिशत के साथ डिग्री होनी चाहिए। साथ ही शिक्षा /बाल विकास /ईसीसीई /सोशल साइंस /ह्यूमैनिटीज डिसिप्लिन में नेट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार के पास प्रीस्कूल बच्चों के साथ काम करने का दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वहीं जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF) के पद पर उम्मीदवार के पास हिंदी विषय में 55 प्रतिशत के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ये सामान्य कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवार के लिए है। वहीं एससी, एसटी, पीएच के मामले में 50% अंकों के साथ हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए एनसीईआरटी द्वारा कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा। एनसीईआरटी भर्ती (NCERT Bharti) की आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने बायोडाटा के साथ मूल प्रमाण पत्र, प्रत्येक प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी और अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे।
Published on:
05 Sept 2024 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
