scriptGovernment jobs: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई | Government jobs: acharya narendra dev college recruitment 2021 for assistant professor posts | Patrika News
शिक्षा

Government jobs: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Government jobs: दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन करने के लिए एमए में 55 फीसदी अंक और नेट पास होना जरूरी है।

नई दिल्लीMay 10, 2021 / 12:03 pm

Dhirendra

andc delhi UNIVERSITY
Government jobs: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश में जुटे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पदों पर वैकेंसी निकली है। उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सह अच्छा मौका है। इसके लिए अर्भ्यर्थी आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज की वेबसाइट https://www.andcollege.du.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Government jobs: एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और फिजिशियन सहित अन्य सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

वेतन 57,700 रुपए

असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 08 जून 2021 है। भर्ती अभियान 2021 के तहत बायोमेडिकल साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित, फिजिक्स और जूलोजी विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्तियां होनी हैं। सातवें वेतन आयोग के मुताबिक पेय लेवल – 10 की सैलरी यानी 57,700 रुपए और साथ में कई अन्य भत्ते भी योग्य उम्मीदवार को मिलेंगे।
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ें।

कुल पद – 41

सामान्य वर्ग- 10, एससी- 07, एसटी- 03, ओबीसी- 14, इडब्लूएस- 04, पीडब्लूडी- 03।

बायोमेडिकल साइंस – 04,

बॉटनी – 05

केमिस्ट्री – 02
कॉमर्स – 05

कंप्यूटर साइंस – 05

इलेक्ट्रॉनिक्स – 01

गणित – 05

फिजिक्स – 09

जूलॉजी – 05

यह भी पढ़ें

Government Jobs : स्टाफ नर्स और डॉक्टर के सैकड़ों पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

शैक्षिक योग्यता

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी को संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ में यूजीसी नेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है। किसी ऐसे विदेशी विश्वविद्यालय से पीएचडी हासिल करने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं जो दुनिया के टॉप 500 विश्वविद्यालयों में आता हो।
आवेदन शुल्क 500 रुपए

सामान्य, ओबीसी और इडब्लूएस वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए हैं। इस भर्ती में एससी, एसटी, पीडब्लूडी और महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

यह भी पढ़ें

KPSC AE Recruitment 2021: एई के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 2 जून

Web Title: Government jobs acharya narendra dev college recruitment 2021 for assistant professor posts

Home / Education News / Government jobs: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो