
Govrnment jobs: स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। वडोदरा नगर निगम ( VMC ) ने स्टाफ नर्स और नर्सिंग सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक बीएमसी ने 300 स्टाफ नर्स और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले VMC की आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2021
Vadodara Municipal Corporation (VMC) Recruitment 2021 के अन्तर्गत स्टाफ नर्स और नर्सिंग सहायक के 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ध्यान देने की बात यह है कि गवर्नमेंट जॉब्स पाने के लिए प्रयासरत युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक करना होगा। यानि आवेदकों के पास अब केवल दो दिन शेष बचे हैं। चयन होने पर उम्मीदवार को 18,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ANM या B.Sc नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा पास होना जरूरी। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
वीएमसी स्टाफ नर्स/नर्सिंग सहायक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
कैसे करें आवेदन
वीएमसी स्टाफ नर्स और नर्सिंग सहायक भर्ती 2021 के लिए इच्छुक और योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 है। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Web Title: Govrnment jobs: vmc staff nurse recruitment 2021
Updated on:
13 Apr 2021 03:20 pm
Published on:
13 Apr 2021 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
