21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GPSC Deputy Section Officer Recruitment 2021: मार्कशीट और री-चेकिंग के लिए गाइडलाइन जारी, यहां से करें डाउनलोड

GPSC Deputy Section Officer Recruitment 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर/डिप्टी मामलातदार, क्लास-3 पद पर संपन्न भर्ती परीक्षा से संबंधित मार्कशीट और री-चेकिंग के लिए गाइडलाइन जारी की है। उम्मीदवार इसका लाभ उठाकर मार्कशीट हासिल कर सकते हैं या री-चेकिंग का दावा कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
gpsc

GPSC Deputy Section Officer Recruitment 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग GPSC ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर/डिप्टी मामलातदार, क्लास-3 पद पर संपन्न भर्ती परीक्षा से संबंधित मार्कशीट और री-चेकिंग के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जो उप अनुभाग अधिकारी/उप मामलातदार पद के लिए वर्णनात्मक परीक्षा में शामिल हुए थे वो गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर डिटेल में जानकारी हासिल कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने उत्तर पुस्तिका में अंकों की जांच और री-चेकिंग का दावा कर सकते हैं।

Read More: PESB NEEPCO Recruitment 2021: निदेशक के पद पर निकली भर्ती, यहां से डिटेल करें चेक

बता दें कि गुजरात लोक सेवा आयोग ने उप खंड अधिकारी (विज्ञापन संख्या 20/2019-20 ) के वर्ग 3 के पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी वर्णात्मक परीक्षा का आयोजन 24 और 30 जनवरी 2021 को किया था। अब जीपीएससी की ताजा गाइडलाइन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार अपनी मार्कशीट की जांच और री-चेकिंग का दावा कर सकते हैं। मार्क शीट हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि इसके लिए जरूरी दावा करने की अंतिम तिथि 27 मई 2021 है। जबकि री-चेकिंग के लिए दावा करने क अंतिम तिथि 11 जून 2021 है।

Read More: South Central Railway Recruitment 2021: नर्सिंग अधीक्षक और लैब असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

GPSC Deputy Section Officer Recruitment 2021: गाइडलाइन कैसे करें डाउनलोड करें

उम्मीदवारों को सबसे पहले गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.gujarat.gov.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध न्यूज एंड इवेंट्स लिस्ट सेक्शन में जाएं। लिंक दिशानिर्देशों पर क्लिक करें। 20/2019-20 विस्तृत निर्देश मार्कशीट और उत्तर-पुस्तिका में अंकों की पुनः जांच व उत्तर-पुस्तिका की एक प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन करें। इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर दिशानिर्देशों की पीडीएफ मिल जाएगी। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और इसकी एक प्रिंट कॉपी भी अपने पास रख लें।

Read More: CSG Katrnataka Recruitment 2021: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन

Web Title: GPSC Deputy Section Officer Recruitment 2021 - Guidelines Released for Mark-Sheet and Re-Checking