
Gram Sevak Bharti 2019: लम्बे समय से इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार ने सरकारी नौकरियों की सौगात दी है। ग्राम सचिव के पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम भर्ती अधिसूचना अंततः जारी कर दी गई है। रिपोर्टों के अनुसार, ग्राम सचिवालयम 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, gramasachivalayam.ap.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया एक लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों पर आधारित होगी।
ग्राम सेवक भर्ती 2019 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय में पंचायत सचिव, VRO, MPEO, पशुपालन सहायक, ग्राम मत्स्य पालन, बागवानी सहायक, कृषि सहायक, ANM, विद्युत सहायक, ग्रामीण अभियंता, कल्याण सहायक, महिला सहायक, महिला पुलिस परिचर जैसे विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2019 है।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। वेबसाइट के बैकअप और चलने के बाद उम्मीदवार विस्तृत पात्रता की जांच कर सकते हैं। अभी सर्वर संबंधित समस्या के चलते वेबसाइट खुलने में थोड़ा वक्त लग रहा है। आवेदन प्रक्रिया में प्रोफ़ाइल पंजीकरण, आवेदन जमा करना और शुल्क भुगतान शामिल है।
Updated on:
27 Jul 2019 06:49 pm
Published on:
27 Jul 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
