28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HAL recruitment 2018: विज़िटिंग कंसल्टेंट बनने का सुनहरा माैका, करें आवेदन

HAL Visiting consultant recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में विज़िटिंग कंसल्टेंट के 08 रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 08, 2018

HAL Visiting consultant recruitment 2018

HAL recruitment 2018: विज़िटिंग कंसल्टेंट बनने का सुनहरा माैका, करें आवेदन

HAL Visiting consultant recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने विज़िटिंग कंसल्टेंट के 08 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

Hindustan Aeronautics Limited ( HAL ) की विज्ञप्ति के अनुसार Visiting consultant के पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति अनुबंध के अाधार पर की जाएगी। आवश्यकता होने पर अनुबंध की अवधि बढ़ाई जा सकती है। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

विज़िटिंग कंसल्टेंट ( Visiting consultant ) - 08 पद

विभाग के अनुसार Visiting consultant पदाें का विवरणः
रेडियोलॉजी (RADIOLOGY) - 2 पद
मेडिसिन ( Medicine ) - 1 पद
संधिविज्ञान ( Rheumatology ) - 1 पद
लेप्रोस्कोपिक सर्जन ( Laproscopic Surgeon ) - 1 पद
न्यूराे सर्जन ( Neuro Surgeon ) - 1 पद
पैथोलाॅजिस्ट ( Pathologist ) - 2 पद


वेतनमानः नियमानुसार।


HAL Visiting consultant के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

रेडियोलॉजी (RADIOLOGY):
- MBBS के साथ MD/DNB(Radiology)/DMRD। व 05 साल का कार्यकारी अनुभव।


मेडिसिन ( Medicine ):
MBBS के साथ MD/DNB(Medicine) व 05 साल का कार्यकारी अनुभव।

संधिविज्ञान ( Rheumatology ):
MBBS के साथ MD/DNB/DM(Rheumatology/Immunology)।

लेप्रोस्कोपिक सर्जन ( Laproscopic Surgeon ):
MBBS के साथ MD/MS/DNB(OB&G) साथ में Degree/Fellowship/Certificate Training in OB&G Laproscopic Surgery। व 05 साल का अनुभव।

न्यूराे सर्जन ( Neuro Surgeon ):
MBBS के साथ न्यूरो सर्जरी में MS, MCH।

पैथोलाॅजिस्ट ( Pathologist ):
MBBS के साथ MD/DNB(Pathology), 05 साल का अनुभव।

याेग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमा: 65 साल से कम

चयन प्रक्रियाः
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में इंजीनियरिंग डिप्लाेमा अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवाराें का चयन डिप्लाेमा अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इस पतें पर भेजेंः
प्रबंधक (एचआर), चिकित्सा और स्वास्थ्य इकाई, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (बैंगलोर कॉम्प्लेक्स) , सुरंजंदस रोड, (ओल्ड एयरपोर्ट के पास), बैंगलोर -560 017।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018

HAL India Visiting consultant recruitment 2018:

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने विज़िटिंग कंसल्टेंट के 08 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।

आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।