scriptHPSC recruitment – डीएसपी, र्इटीअो, तहसीलदार सहित अन्य पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन | Haryana Public Service Commission 166 posts recruitment, Apply online | Patrika News

HPSC recruitment – डीएसपी, र्इटीअो, तहसीलदार सहित अन्य पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Published: Aug 02, 2018 01:36:28 pm

हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) ने डीएसपी, र्इटीअो, तहसीलदार, फूड सप्लायर, एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर के रिक्त 166 पदों पर भर्ती

hpsc jobs

HPSC recruitment – डीएसपी, र्इटीअो, तहसीलदार सहित अन्य पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

hpsc recruitment 2018, हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) ने डीएसपी, र्इटीअो, तहसीलदार, फूड सप्लायर, एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर के रिक्त 166 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 04 सितम्बर 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद – 166

एचएससी – 48 पद
डीएसपी – 07 पद
र्इटीआे – 11 पद
डिस्ट्रिक्ट फूड एण्ड सप्लार्इ आॅफिसर – 01 पद
तहसीलदार – 18 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 07 पद
असिस्टेंट एक्साइज टेक्स आॅफिसर – 44 पद
पंचायत आॅफिसर – 19 पद
ट्रेफिक मैनेजर – 02 पद
जिला फूड सप्लार्इ आॅफिसर – 04 पद
रोजगार अधिकारी – 05 पद

haryana public service commission वेतनमानः

हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) में रिक्त पदाें पर चयनित उम्मीदवाराें को सरकारी नियमानुसार वेतनमान दिया जाएगा।

हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) में DSP, ETO, तहसीलदार, फूड सप्लायर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः 21 से 42 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
योग्य उम्मीदवार Haryana Public Service Commission की अधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in या http://hpsconline.in के माध्यम से 04 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 1000 रूपए।

हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:
– आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 04 सितम्बर 2018
– प्री एग्जाम तिथिः अक्टूबर 2018
– मैन एग्जाम तिथिः दिसम्बर 2018
– इंटरव्यू – मार्च 2019


HPSC recruitment 2018 :

हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) में डीएसपी, र्इटीअो, तहसीलदार, फूड सप्लायर, एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर के रिक्त 166 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो