
Haryana public service commission recruitment 2018, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न श्रेणी में 31 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में रिक्त पदों का विवरणः
सब डिवीजनल इंजीनियर (सिविल), पद: 29
योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/डीम्ड यूनिवर्सिटी से होना चाहिए।
मैट्रिक या उच्चतर शिक्षा के स्तर पर हिन्दी/संस्कृत होना चाहिए।
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 5,400 रुपये)
आयु सीमाः न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 साल।
आयु सीमा में पांच साल की छूट केवल हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को मिलेगी।
दिव्यांग और सभी आरक्षित श्रेणियों को मिलाकर अधिकतम उम्र सीमा 47 साल से अधिक नहीं होगी।
नोटः हरियाणा सरकार में काम कर रहे कर्मचारियों की स्थिति में अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी।
हरियाणा की अविवाहित महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल होगी।
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (सिरोलॉजी), पदः 01
योग्यताः कम से कम द्वित्तीय श्रेणी में फॉरेंसिक सिरोलॉजी या समकक्ष में विशेषज्ञता के साथ जुलॉजी/बॉटनी / फिजिकल एंथ्रोपोलॉजी / हम्यून बॉयोलॉजी /हम्यून जनेटिक बॉयोटेक्नोलॉजी/ बॉयो केमेस्ट्रीन मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी /माइक्रो बॉयोलॉजी /फॉरेंसिक साइंस में एमएससी की योग्यता होनी चाहिए।
उम्मीदर को सबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
मैट्रिक या उच्चतर शिक्षा के स्तर पर हिन्दी/संस्कृत होना चाहिए।
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 5,400 रुपये)
उम्र सीमाः न्यूनतम 20 और अधिकतम 45 साल।
उम्र सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी।
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (बैलास्टिक), पदः 01
योग्यताः कम से कम द्वित्तीय श्रेणी में फॉरेंसिकबैलास्टिक या समकक्ष में विशेषज्ञता के साथ में फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ स्टैटिस्टिक्स/ केमेस्ट्री में एमएससी की योग्यता होनी चाहिए।
उम्मीदर को सबंधित क्षेत्र में शोध का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
मैट्रिक या उच्चतर शिक्षा के स्तर पर हिन्दी/संस्कृत होना चाहिए।
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 5,400 रुपये)
उम्र सीमाः न्यूनतम 20 और अधिकतम 45 साल।
उम्र सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी।
आवेदन शुल्कः
-हरियाणा के सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
-हरियाणा और अन्य राज्यों की सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये।
-हरियाणा के आरक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये।
-हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
चयन प्रक्रियाः शॉर्टलिस्ट के बाद उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
-सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर लॉगइन कर पद से जुड़ा आवेदन देख लें।
-यहां एडवर्टिजमेंट नंबर 4 ऑफ 2017 पर क्लिक करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
-विज्ञापन में निर्देश पढ़ने के बाद http://www.hpsconline.in/ पर सीधे लागइन करें।
-यहां होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन का लिंक दिया गया है।
-ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन के नीचे अप्लाइन ऑनलाइन फॉर एडवर्टिजमेंट 4/2017 का लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक करना है।
-इस लिंक पर क्लिक करने पर सीधे ऑनलाइन आवेदन के लिए पेज खुल जाएगा।
-यहां जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सलेक्ट करना है और कंटीन्यू टैब दबाना है।
-इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रकिया शुरू करने का पेज खुल जाएगा।
-इसे ध्यान से पढ़ने के बाद रीड एंड कंटीन्यू का टैब दबाना है।
-रीड एंड कंटीन्यू का टैब दबाने के बाद सीधे ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा।
यहां सभी मांगी गई जानकारियों को सही तरीके से भरते हुए फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
नोटः उम्मीदवार को बैंक खाता और खाताधारक का नाम भी देना है जिससे भर्ती रद्द होने के स्थिति में आवेदन शुल्क वापस किया जा सके।
इसके लिए खाताधारक/बेनिफिशियरी नेम, खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का पता और आईएफएससी नंबर देना है।
अंतिम तिथिः 1 मार्च
आवेदन शुल्कः
- 500 रुपये हरियाणा के सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए।
- 125 रुपये हरियाणा के आरक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और हरियाणा और अन्य राज्यों की सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए।
वेबसाइटः http://hpsc.gov.in एवं http://www.hpsconline.in
Haryana public service commission recruitment notification 2018:
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न श्रेणी में 31 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Updated on:
13 Feb 2018 05:11 pm
Published on:
13 Feb 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
