20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HCL में 10वीं पास युवाआें के लिए Trade Apprentices के 129 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Hindustan Copper Limited (HCL) ने 10वीं पास युवाआें के लिए Trade Apprentices के 129 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Nov 05, 2017

hcl

Hindustan Copper Limited (HCL) ने 10वीं पास युवाआें के लिए Trade Apprentices के 129 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर, 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

खान मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन हिंदुस्तान काॅपर लिमिटेड एक सार्वजनिक उपक्रम है जिसकी स्थापना 9 नवम्बर 1967 को की गई थी। इसे भारत की एकमात्र एकीकृत तांबा उत्पादक कंपनी होने का गौरव प्राप्त है, जो कि ताम्र उत्पादन का कार्य खनन से लेकर, शोधन, सांद्रीकरण, परिशोधन एवं परिशोधित तांबे की ढलाई करके आगे के बिक्री लायक उत्पाद के रूप में परिवर्तित करने तक का कार्य करती है।

यह कम्पनी ताम्र कैथोड, ताम्र वायर बार, लगातार ढलाई किए गए तांबे के रॉड एवं सह-उत्पादों की बिक्री करती है, जैसे कि – एनोड स्लाइम (जिसमें सोना, चांदी आदि होते हैं), तूतिया (कॉपर सल्फेट) एवं सल्फ्यूरिक एसिड। इसकी 90% से अधिक बिक्री की आय कैथोड एवं लगातार ढलाई किए गए तांबे के रॉडों से प्राप्त होती है। हाल ही में समाप्त वित्तीय वर्ष 2006-2007 के प्रावधानों के अनुसार कम्पनी ने इस वर्ष अपने जीवन के अधिकतम शुद्ध-लाभ में रु.331 करोड़ (75 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की कमाई की है, जोकि रु. 1875 करोड़ (420 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के बिक्री कारोबार से प्राप्त हुई है। एचसीएल की खानें एवं प्लाण्ट चार इकाइयों के रूप में हैं, जो कि एक-एक करके राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखण्ड एवं महाराष्ट्र में स्थित है।

हिंदुस्तान काॅपर लिमिटेड ( HCL ) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद - 129

पद का नाम - Trade Apprentices

नौकरी करने का स्थान - राजस्थान

शैक्षिक योग्यता - योग्य उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और आईटीआई की परीक्षा पास की हो।

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन - इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए गए पते पर भेजे।
'The Office of the Chief Manager (HR), CHRD, Khetri Copper Complex, Khetri Nagar'

Hindustan Copper Limited (HCL) ने 10वीं पास युवाआें के लिए Trade Apprentices के 129 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग