
SSC CHSL Tier 1 Result 2019
SSC CHSL 2019 exam update: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL 2019) के उम्मीदवारों को कोविड-19 के कारण राहत दी है। अभ्यर्थी अब अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। परीक्षा केंद्र बदले जाने को लेकर पूरी प्रोसेस खबर में दी गई है। नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक पर दिया हुआ है।
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 18 सितंबर से परीक्षा केंद्र का विकल्प बदलने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यह सुविधा 20 सितंबर 2020 तक रहेगी। यानी, जो अभ्यर्थी अपनी एसएससी सीएचएसएल 2019 परीक्षा के केंद्र का विकल्प बदलना चाहते हैं, उन्हें 20 सितंबर 2020 तक एसएससी की वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
ऐसे बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र
उम्मीदवार को सबसे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। आगे की टैब में मांगी गई जानकारी में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करते ही नया पेज खुलेगा। यहां लेटेस्ट नोटिफिकेशन डैशबोर्ड के तहत एग्जाम सेंटर बदलने का ऑप्शन दिखेगा। इसमें दिए गए निर्देशों का पालन करते जाएं और एग्जाम सेंटर का विकल्प बदलें।
Published on:
17 Sept 2020 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
