
HCRAJ Stenographer Admit Card 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके उम्मीदवार HCRAJ की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शॉर्टहैंड और कंप्यूटर टेस्ट कुल 434 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा। विभाग ने शॉर्टहैंड और कंप्यूटर टेस्ट की तिथियों की घोषणा पूर्व में ही कर दी थी। स्टेनोग्राफर परीक्षा 3 अप्रैल से 8 अप्रैल के तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2020 में शुरू हुई थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगामी चरण में स्टेनो गति के लिए बुलाया जाएगा।
स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा
यह परीक्षा स्टेनोग्राफर ग्रेड III अंग्रेजी और स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिंदी के कुल 434 पदों के लिए आयोजित की जानी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण निर्देश
हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा केंद्र, एग्जाम डेट और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले पढ़नी है। साथ ही परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें ध्यान से पढ़कर उनका पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपना रंगीन कॉपी में एडमिट कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैद्य पहचान पत्र के रूप में आईडी साथ ले जानी होगी। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले तक प्रवेश दिया जाएगा।
How To Download HCRAJ Stenographer Admit Card 2020
स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं, जहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को HCRAJ लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के साथ ही HCRAJ स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
Published on:
17 Mar 2021 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
