28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : बिना SSO आईडी के ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की SSO आईडी भूलने पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 11, 2018

Download Police Exam Admit Card without SSO ID

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : बिना SSO आईडी के ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 परीक्षा 14 और 15 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 14 व 15 जुलाई 2018 को 2—2 पारियों में 2—2 घंटे तक आयोजित की जा रही है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी अपनी SSO आईडी भूल गए हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो भी चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि ऐसे अभ्यर्थी भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए राजस्थान पुलिस ने अलग से व्यवस्था की है।


बिना SSO आईडी के भी डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अब तक 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी डाउनलोड कर चुके हैं। आईजी प्रशाखा माथुर ने बताया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर अपनी SSO आईडी भूल जाने या गुम हो जाने और अन्य कुछ अन्य समस्याओं के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया होना बताया है। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसके तहत परीक्षार्थी www.police.rajasthan.gov.in/ पर 'आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि' अंकित कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


2—2 पारी में होगी परीक्षा
पुलिस की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया है कि कांस्टेबल भर्ती के लिए 15 लाख आवेदन आए हैं। इसलिए पहली बार चार पारी में परीक्षा करवाई जा रही है। यह परीक्षा 14 व 15 जुलाई यानी दो दिन चलेगी। राकेश व अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट में यह जवाब पेश किया गया। अधिवक्ता माही के अनुसार याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई।


दो घंटे बंद रहेगा इंटरनेट
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने ऑफलाइन होने वाली इस परीक्षा में नकल रोकने की तमाम व्यवस्थाएं की हैं। परीक्षा के दौरान दोनों दिन परीक्षा केंद्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। अपको बता दें कि किसी सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद रखने का यह पहला ऐसा मामला है। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 664 केंद्र बनाए हैं। यह भर्ती 13,142 पदों की है जिसके लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। नकल रोकने के लिए परीक्षा सेंटरों पर 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।