
गंगापुरसिटी. नकदी जमा कराने के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ के बीच समाजकंटक भी सक्रिय हो गए है। शनिवार दोपहर शहर स्थित बड़ौदा बैंक शाखा में रुपए जमा कराने के लिए कतार में खड़ी एक महिला के बैग से डेढ़ लाख रुपए पार हो गए। वारदात की शिकार महिला जैन मंदिर के समीप निवासी शारदा शर्मा पत्नी गिर्राज प्रसाद शर्मा है।
पीडि़त महिला ने बताया कि वह और उसकी देवरानी दोनों डेढ़-डेढ़ लाख रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा कराने के लिए सुबह 11 बजे महिलाओं की कतार में खड़ी हुई थी। उसने कपड़े के बैग में चैन लगा कर डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे।
काफी देर कतार में खड़ी रहने पर दोपहर को एक महिला ने बैग की चैन बंद करने को कहा। इस पर बैग देखने पर उसमें रखे रुपए गायब थे। रकम गायब देख आसपास की महिलाओं को बताया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर महिला के परिजन भी बैंक शाखा पहुंचे और बाद में कोतवाली थाने पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी देकर प्राथमिकी प्रस्तुत की।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
