
HPPSC HPAS CCE 2020: कोरोना महामारी के असर को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC ) ने एचपी प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 ( HPAS CCE 2020 ) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार एचपीएएस सीसीई 2020 के लिए 22 जून, 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। HPAS CCE 2020 के संबंध में डिटेल जानकारी उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जार हासिल कर सकते हैं।
इन्हें माना जाएगा आवेदन के योग्य
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( Himachal Pradesh Public Service Commission ) एचपीएएस सीसीई 2020 के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की हो। शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसान अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां पर एक नया पेज खुलेगा। अभ्यर्थी पेज पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से न्यू रजिस्ट्रेशन और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म जमा करें। साथ ही आवेदन पत्र की एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 ( HPAS CCE 2020 ) के लिए 19 मई, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अधिसूचना के मुताबिक पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 निर्धारित थी। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से आयोग ने आखिरी तिथि बढ़ाकर 22 जून 2021 कर दी है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में कुल 16 रिक्त पद भरे जाने हैं।
Web Title : HPPSC HPAS CCE 2020 Exam Last Date Extended For Administrative Posts
Updated on:
15 Jun 2021 02:53 pm
Published on:
15 Jun 2021 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
