HPSC: सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
- HPSC Civil Service Exam 2021 Notification:
- हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य संबद्ध सेवाओं की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है।

HPSC Civil Service Exam 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य संबद्ध सेवाओं की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। सिविल सेवाओं में चयन प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो अगस्त में आयोजित हो सकती है। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे। इन परीक्षाओं के माध्यम से कुल 156 रिक्तियां भरी जाएंगी. एचसीएस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) के पद ग्रुप- ए के हैं और एलाइड सर्विसेज के बाकी पद ग्रुप- बी के हैं।
प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी. मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होगी और इसमें चार पेपर शामिल होंगे-अंग्रेजी, हिंदी, जनरल स्ट्डी और एक वैकल्पिक सब्जेक्ट। वहीं, इंटरव्यू 75 अंकों के लिएआयोजित होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi