29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) में क्लर्क के 7883 रिक्त पदों पर भर्ती, करें आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के 7883 रिक्त पदों पर नियुक्तियों

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 29, 2017

IBPS

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के 7883 रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 19 बैंकों के लिए नियुक्तियां होंगी। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुनने के लिए आईबीपीएस ‘कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (सीडब्ल्यूई-VII) क्लर्क 2017’ का आयोजन करेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2017 है।

योग्यता:

-मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या समकक्ष योग्यता हो। यह डिग्री 03 अक्टूबर 2017 या उससे पहले की होनी चाहिए।


-कंप्यूटर पर काम की जानकारी का होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन्स में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त हो। हाईस्कूल या उससे ऊपरी कक्षाओं में कंप्यूटर/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

आयु सीमा:

-न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 02 सितंबर1989 से पहले और 01 सितंबर 1997 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।


-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
-आयु सीमा की गणना 01 सितंबर 2017 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया:

योग्य उम्मीदवारों के चरण के लिए आईबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।


-ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।


-इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।


-अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्कः

अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे।
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या कैश कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ उम्मीदवारों को बैंक इंटिमेशन चार्ज अलग से देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया:

-आईबीपीएस की वेबसाइट (www.ibps.in) पर लॉगइन करें। अब होमपेज पर बाईं ओर दिए गए लिंक ‘सीडब्ल्यूई क्लेरिकल’ पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा।


-अब यहां ‘कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर क्लेरिक कैडर VII लिंक पर क्लिक करें। अब नए वेबपेज पर ‘क्लिक हियर टू व्यू एडवर्टाइजमेंट फॉर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर क्लेरिकल कैडर फेज- VII लिंक पर क्लिक करें।


-ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इस डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांचने के साथ-साथ जरूरी दिशा-निर्देश जांच लें। फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 03 अक्टूबर 2017
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे : नवंबर 2017
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा : 2, 3, 9, 10 दिसंबर 2017
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 21 जनवरी 2018

अधिक जानकारी यहां
फोन : 1800-222-266, 1800-103-4566

इन बैंकों में मिलेंगे पद
बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग