scriptIBPS Recruitment 2022: क्लर्क और पीओ के लिए 8106 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल | IBPS RRB Clerk PO Recruitment 2022 for 8106 Vacancies | Patrika News

IBPS Recruitment 2022: क्लर्क और पीओ के लिए 8106 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2022 03:47:24 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

IBPS RRB Clerk PO Recruitment 2022 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने ग्रुप ए- ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी- ऑफिस असिस्टेंट, के लिए 8000 से ज्यादा पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन भरने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून है।

IBPS RRB Clerk PO Recruitment 2022

IBPS RRB Clerk PO Recruitment 2022

IBPS RRB Clerk PO Recruitment 2022 : बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) संस्थान के माध्यम से ग्रुप ए- ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी- ऑफिस असिस्टेंट के लिए 8000 से अधिक व्यक्तियों की भर्ती कर रहे हैं। कोई भी पात्र उम्मीदवार, जो कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के रूप में (ए) में सूचीबद्ध 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में से किसी में शामिल होने की इच्छा रखता है। वह उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट Ibps.In पर विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून है।

आईबीपीएस आरआरबी 2022 महत्वपूर्ण तिथियां
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क 2022 अधिसूचना तिथि : 06 जून 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क 2022 आवेदन प्रारंभ तिथि : 07 जून 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क 2022 आवेदन अंतिम तिथि : 27 जून 2022
आईबीपीएस आरआरबी प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) : 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा तिथि : अगस्त 2022
आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम : सितंबर 2022 में अपेक्षित
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा तिथि : सितंबर 2022
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि : अक्टूबर 2022
आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी 2 और 3 परीक्षा तिथि : सितंबर 2022

यह भी पढ़ें

Teacher Recruitment 2022: 417 सीनियर शिक्षक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन




शैक्षिक योग्यता

कार्यालय सहायक : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री। इसके अलावा स्थानीय भाषा की जानकारी होना जरूरी।
अधिकारी स्केल I : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री। कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मछली पालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी : किसी मान्यता प्राप्त से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। न्यूनतम 50% अंकों के साथ विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष। बैंकिंग, वित्त, विपणन, कृषि में डिग्री रखने वाले, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मछली पालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र और लेखाकर्म उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी : कम से कम 50% न्यूनतम अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II चार्टर्ड एकाउंटेंट : सीए आईसीएआई इंडिया से परीक्षा पास और सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।अधिकारी स्केल II विधि अधिकारी : कानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 साल की वकालत का अनुभव।
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II : सीए या एमबीए फाइनेंस में डिग्री के साथ एक साल का पोस्ट एक्सपीरियंस।
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II : मान्यता प्राप्त क्षेत्र में 1 वर्ष के अनुभव के साथ मार्केटिंग ट्रेड में मास्टर ऑफ बिजनेस एमबीए डिग्री।
कृषि अधिकारी स्केल II : 2 साल के अनुभव के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / बागवानी / डेयरी / पशु / पशु चिकित्सा विज्ञान / इंजीनियरिंग / मछली पालन में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल III (वरिष्ठ प्रबंधक) : न्यूनतम 5 वर्ष के अनुभव के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।

यह भी पढ़ें

India Post Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 38,926 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन




वैकेंसी डिटेल
कार्यालय सहायक : 4483 पद
अधिकारी स्केल I : 2676 पद
अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी : 745 पद
अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी : 57 पद
अधिकारी स्केल II चार्टर्ड एकाउंटेंट : 19 पद
अधिकारी स्केल II विधि अधिकारी : 18 पद
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II : 10 पद
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II : 06 पद
कृषि अधिकारी स्केल II : 12 पद
अधिकारी स्केल III (वरिष्ठ प्रबंधक) : 80 पद

आईबीपीएस आरआरबी 2022 आयु सीमा:
कार्यालय सहायक – 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच
अधिकारी स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 40 वर्ष से कम
अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 32 वर्ष से कम
अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) – 18 वर्ष से अधिक – 30 वर्ष से कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो