
ICAR CIFE Research fellow recruitment 2018, ICAR-सेंट्रल इंस्टीटयूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन ( ICAR CIFE ), मुंबई ने रिसर्च फेलो के 2 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 मई 2018 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक काे क्लिक करें।
ICAR-सेंट्रल इंस्टीटयूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन ( ICAR CIFE ), मुंबई में रिक्त पदाें का विवरणः
जूनियर रिसर्च फेलो- 2 पद
ICAR-सेंट्रल इंस्टीटयूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन ( ICAR CIFE ), मुंबई में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/लाइफ साइंस/जूलॉजी में एमएससी के साथ नेट/गेट या प्रोफेशनल डिग्री (एमएफएससी/एमवीएससी) या एमटेक (बायोटेक्नोलॉजी) के साथ 4/5 वर्षीय बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा:
पुरुष- 35 वर्ष
महिला- 40 वर्ष
ICAR-सेंट्रल इंस्टीटयूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन ( ICAR CIFE ), मुंबई में रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर 23 मई 2018 को 11:30 बजे से 12:30 बजे तक कमिटी रूम, आईसीएआर-सीआईएफई, ऑफ यारीरोड, पंच मार्ग, वरसोवा, अँधेरी (डब्ल्यू), मुंबई- 400061 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 23 मई 2018, 11.30 बजे से 12:30 बजे तक
ICAR CIFE Research fellow recruitment 2018:
ICAR-सेंट्रल इंस्टीटयूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन ( ICAR CIFE ), मुंबई ने रिसर्च फेलो के 2 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
ICAR-सेंट्रल इंस्टीटयूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन ( ICAR CIFE ), मुंबई का परिचयः
भा.कृ.अनु.प. - केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान एक शीर्षस्थ मात्स्यिकी विश्वविद्यालय है । मात्स्यिकी के क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय की बहुत बडी उपलब्धियां रही हैं । इसने कई विद्वान, वैज्ञानिक और नेतृत्वकर्ता दिए हैं । अपनी स्थापना के इन 56 वर्षों के काल में के. मा. शि. सं. ने मात्स्यिकी विज्ञान और इससे सम्बध्द अन्य विषयों के उच्चतर अध्ययन में उत्कृष्टता के एक केन्द्र के रऎप में उभरकर सामने आया है । यह संस्थान कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत खाद्य एवं कृषि संगठन (एफए़ओ़) एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यउा्रऎम (यू.एन.डी.पी.) के सहयोग से 6 जून 1961 को स्थापित किया गया तथा 16 अप्रैल 1979 को यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भा. क़ृ. अ़नु. प़.) के नियंत्रण में गया । इसके बाद शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार को शामिल करने के लिए इसके क्षेत्र और अधिदेश को बढा दिया गया ।
Published on:
06 May 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
