
IIT Bhubaneswar में नॉन टीचिंग स्टाफ के 2 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
IIT Bhubaneswar recruitment 2018, इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (आई.आई.टी. भुवनेश्वर) ने नॉन टीचिंग के 42 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 09 जून 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) भुवनेश्वर में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 42
रेगुलर पोजीशंस -25 पद
रजिस्ट्रार (कॉन्ट्रैक्ट) -01
वेतनमान -14 (₹ 1,44,200-2,18,200/-)
सुपरीटेंडिंग इंजीनियर (सिविल) -01
वेतनमान -13 (₹ 1,23,100-2,15,900/-)
असिस्टेंट रजिस्ट्रार-03
वेतनमान -10(₹ 56,100 - 1,77,500/-)
असिस्टेंट लाइब्रेरियन -01
वेतनमान - 10 (As per 7th CPC)
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) -01
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर -01
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर -01
स्टूडेंट काउंसेलर -01
मेडिकल ऑफिसर (रेजिडेंट) -01
वेतनमान -10 (₹ 56,100 - 1,77,500/-)
सहायक सीनियर लाइब्रेरी इन्फोर्मशन असिस्टेंट -01
जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट -02
जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर -01
होर्टिकल्चरिस्ट -01
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर -01
जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट -06
वेतनमान - 6 (₹ 35,400- 1,12,400/-)
टेक्निकल (सिस्टम एडमिन.) – 01
तकनीशियन (नेटवर्क एडमिन.) – 01
वेतनमान - 4 (₹ 25,500- 81,100/-)
कॉन्ट्रैक्टुअल पोजीशन (2 साल के लिए) -17 पद
जूनियर टेकनीशियन -4
जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट -04
फार्मेसिस्ट-01
जूनियर असिस्टेंट -07
वेतनमान - 3 (₹ 21,700 - 69,100/-)
ड्राईवर -01
वेतनमान -2 (₹ 19,900 - 63,200/-)
याेग्यताः
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) भुवनेश्वर में रिक्त पदाें के लिए याेग्यता के संबंध में जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
IIT Bhubaneswar recruitment 2018, इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (आई.आई.टी. भुवनेश्वर) में नॉन टीचिंग के 42 रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 09 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप के अनुसारwww.iitbbs.ac.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IIT Bhubaneswar recruitment 2018, इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (आई.आई.टी. भुवनेश्वर) में नॉन टीचिंग के 42 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 09 जून 2018
IIT Bhubaneswar recruitment 2018ः
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (आई.आई.टी. भुवनेश्वर) में नॉन टीचिंग के 42 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) भुवनेश्वर का परिचयः
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित संस्थान है। संस्थान का पहला सत्र सन 2008 में शुरू हुआ। संस्थान ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है। इस संस्थान में बी टेक, एम टेक, तथा पी-एच डी के लिये छात्रों की भर्ती की जाती है।
Published on:
27 May 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
