30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT delhi recruitment- जूनियर असिस्टेंट के 64 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) दिल्ली ने विभिन्न श्रेणी में 64 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 16, 2018

IIT delhi

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) दिल्ली ने विभिन्न श्रेणी में 64 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2018 तक अावेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद गैर-शिक्षण श्रेणी (नॉन एकेडमिक) के हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट निकालकर संबंधित दस्तावेज के साथ डाक से संस्थान को भेजना है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) दिल्ली में रिक्त पदों का विवरणः

जूनियर असिस्टेंट, पदः 21 (अनारक्षित)
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट) पदः 21 (अनारक्षित)
जूनियर अकाउंट ऑफिसर, पदः 02 (अनारक्षित)
मेस मैनेजर, पदः 03 (अनारक्षित)
केयर टेकर, पदः 02 (अनारक्षित)
सिक्यूरिटी इन्सपेक्टर, पदः 03 (अनारक्षित)
असिस्टेंट केयर टेकर, पदः 03 (अनारक्षित)
असिस्टेंट मेस मैनेजर, पदः 03 (अनारक्षित)
सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, पदः 01 (अनारक्षित)
असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, पदः 01 (अनारक्षित)
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, पदः 01 (अनारक्षित)
केयर टेकर सह मैनेजर, पदः 01 (अनारक्षित)

योग्यताः
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
पद से जुड़े विषय में व्यावसायिक डिप्लोमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी।
योग्यता और अनुभव आदि की अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर नियुक्ति से जुड़ा विज्ञापन जरूर देखें।

वेतनमानः
52,00-20,200 रुपये जूनियर असिस्टेंट/असिस्टेंट मेस मैनेजर/ असिस्टेंट केयर टेकर और सिक्यूरिटी इन्सपेक्टर पद के लिए।
9,300-34,800 रुपये अन्य पदों के लिए।

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन लिखित/ट्रेड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
लिखित/ट्रेड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार न्यूनतम अंकों में छूट दी जाएगी।
अंतिम रूप से चयन उपरोक्त परीक्षा में चयन समिति द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर होगा।
लिखित/ट्रेड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट में शामिल होने वाले दिल्ली से बाहर के उम्मीदवारों को उनके शहर से दिल्ली तक का ट्रेन का स्लीपर क्लास का आने-जाने का किराया भत्ता दिया जाएगा।

आयु सीमाः
अधिकतम 27 साल जूनियर असिस्टेंट के लिए।
अधिकतम 30 साल असिस्टेंट मेस मैनेजर/ असिस्टेंट केयर टेकर और सिक्यूरिटी इन्सपेक्टर पद के लिए।
अधिकतम 35 साल अन्य पदों के लिए।

आवेदन शुल्कः 50 रुपये जिसका भुगतान ऑनलाइन करना है।
अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

आवेदन प्रक्रियाः
उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट https://recruit.iitd.ac.in/recruitEII के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.iitd.ac.in/ पर क्लिक करें।
पेज खुलने पर दाहिनी ओर नीचे करियर अपॉर्च्यूनिटी का लिंक आएगा जहां नॉन एकेडमिक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलने पर पद से जुड़ी विज्ञापन संख्या पर क्लिक करने पर विज्ञापन का पेज खुल जाएगा।
आप यहां सीधे ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करके सीधे रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरी सूचनाओं के साथ ऑनलाइन आवेदन भरना है और शुल्क भरना है।
शुल्क ऑनलाइन एसबीआई क्लेक्ट के जरिये भरना है जिसका लिंक ऑनलाइन आवेदन वाले पेज पर दिया गया है।
शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। शुल्क का ई-रिशिप्ट भी जनरेट होगा।
अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन को सबमिट करने के बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन नंबर और ई-रिशिप्ट तारीख के साथ जनरेट होगी।
ऑनलाइन आवेदन और ई-रिशिप्ट का प्रिंट निकाल कर संबंधित दस्तावेज के साथ संस्थान को डाक से भेजना है।
आवेदन पत्र दस्तावेज के साथ संस्थान को 7 फरवरी तक पहुंच जाना चाहिए।
आवेदन के लिफाफे पर पद का नाम भी जरूर लिखा होना चाहिए।

फोन/ईमेल/वेबसाइटः
ar_e2@admin.iitd.ac.in
https://recruit.iitd.ac.in/recruitEII
http://www.iitd.ac.in/content/non-academic

आवेदन भेजने का पताः
रिक्रूटमेंट सेल, कमरा नंबर 207/सी-7
आईआईटी दिल्ली , हौज खास
नई दिल्ली, 110016


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 जनवरी
आवेदन शुल्कः 50 रुपये
वेबसाइटः https://recruit.iitd.ac.in/recruitEII
http://www.iitd.ac.in/content/non-academic

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) दिल्ली में रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।