scriptAFCAT 2020 application प्रक्रिया शुरू, 22-23 फरवरी को होगी परीक्षा | Indian Air Force invites applications for AFCAT 2020 | Patrika News

AFCAT 2020 application प्रक्रिया शुरू, 22-23 फरवरी को होगी परीक्षा

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2019 04:34:42 pm

AFCAT 2020 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test) (AFCAT) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। AFCAT 2020 परीक्षा (AFCAT 2020 examination) 22 और 23 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

AFCAT 2020

AFCAT 2020

AFCAT 2020 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test) (AFCAT) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। AFCAT 2020 परीक्षा (AFCAT 2020 examination) 22 और 23 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारियों के लिए 30 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

AFCAT 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
AFCAT (Flying) : 60 पद

-ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) : एई (एल) : स्थायी कमीशन (पीसी)-40, शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी)-26, एई (एम) : पीसी-23, एसएससी-16

-ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) : एई (एल) : पीसी-24, एसएससी-16, Accts : पीसी-14, एसएससी-10, रुद्दह्य : पीसी-12, एसएससी-8

-NCC Special Entry (Flying) : पीसी के लिए CDSE रिक्तियों में से 10 प्रतिशत सीटें और एसएससी के लिए AFCAT रिक्तियों में से 10 प्रतिशत सीटें

AFCAT 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : AFCAT (Flying) उम्मीदवार 20 से 24 साल के बीच होने चाहिएं। ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता : शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें क्योंकि प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है।

AFCAT 2020 : परीक्षा फीस
सभी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 250 रुपए अदा करने होंगे। NCC special entry उम्मीदवारों पर आवेदन फीस लागू नहीं है।

AFCAT 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर लॉग इन

-होमपेज खुलने पर ‘Candidate login’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा। अपने ई-मेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें

-अपने आपको रजिस्टर करें, फिर से लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें

-आवेदन फीस अदा करने के बाद सबमिट करें

-आगे के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें

ट्रेंडिंग वीडियो