21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए भर्तियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना के आर्मी पोस्टल सर्विस विंग, ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स ने ग्रुप C के खाली पदों के लिए नौकरी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। वाशरमैन और गार्डनर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Indian Army Recruitment 2022

Indian Army Recruitment 2022

Indian Army Group C Recruitment 2022: भारतीय सेना में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। भारतीय सेना के आर्मी पोस्टल सर्विस विंग, ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स ने ग्रुप C के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यता, वेतन, जरूरी डेट्स और अन्‍य जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख : 12 मार्च, 2022
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 02 अप्रैल, 2022

रिक्तियां और वेतनमान
भारतीय सेना भर्ती 2022 के तहत कुल दो पहों पर भर्ती की जाएगा। जिसमें धोबी का 1 पद और माली का 1 पद शामिल है। चयनित उम्‍मीदवारों को 18,000/- रुपये से 56,900/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें - Indian Coast Guard Recruitment 2022: चालक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयुसीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है। हालांकि आरक्षण के तहत छुट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और एक प्रैक्टिकल टेस्‍ट के माध्‍यम से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - High Court Recruitment 2022: स्टेनोग्राफर के लिए बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका



Indian Army Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदोें के लिए ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन किए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से 10वीं पास होना जरूरी है। उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन के साथ दिए गए एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर इस पते पर भेजना होगा। उम्मीदवार को अपना आवेदन विंग कमांडर, एपीएस विंग, ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर, नागपुर, एमआर- 441001 को भेजना होगा।